Bhai Dooj 2023: भाई दूज पर तिलक की थाली कैसे सजाएं, किन-किन बातों का रखें ख्याल जानें
एबीपी लाइव | 14 Nov 2023 02:08 PM (IST)
1
भाई दूज का पर्व बहुत खास पर्व है. इस दिन बहने अपने भाई को तिलक करती है. कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है.
2
इस दिन पूजा की थाली सजाने का विधान है. भाई दूज की पूजा की थाली सजाने के लिए आपको थाली में इन चीजों का रखना जरुरी है.
3
सिंदूर, फूल, चावल, चांदी का सिक्का,पान के पत्ते,गोला यानी सुखा नारियल,फूल की पत्तियां,कलावा, मिठाई, फल इन सभी चीजों का होना जरुरी है.
4
सबसे पहले थाली को गंगाजल से पवित्र कर लें. इसके बाद थाली को फूल से सजा लें. प्लेट में ही रोली, कुमकुम, अक्षत, कलावा, सूखा नारियल, मिठाई आदि रख दें. इसके साथ ही एक घी का दीपक जला लें.
5
भाई दूज के दिन थाली जरुर सजाएं, इसमें सभी चीजों को जरुर शामिल करें.