AIIMS Bilaspur में निकली नौकरियां, 2 लाख से ज्यादा है महीने की सैलरी
एम्स बिलासपुर की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 81 पद पर भर्ती होगी. ये पद प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के हैं. कुछ पद कॉन्ट्रैक्ट पर भी हैं.
इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है जिसके लिए वेबसाइट का पता ये है - aiimsbilaspur.edu.in. यहीं से इन भर्तियों का डिटेल भी पता कर सकते हैं.
आवेदन चल रहे हैं और ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 नवंबर 2023 है. वहीं ऑफलाइन फॉर्म सबमिट करने की आखिरी तारीख 6 दिसंबर 2023 है. इस तारीख को शाम 5 बजे तक आवेदन जमा हो जाने चाहिए.
इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में और अलग-अलग जानकारी करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 2360 रुपये फीस देनी होगी. एससी, एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए फीस 1180 रुपये है. पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी को फीस नहीं देनी है.
सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है. जैसे प्रोफेसर पद के लिए सैलरी 1 लाख 68 से लेकर 2 लाख 20 हजार रुपये तक है. एडिशनल प्रोफेसर पद के लिए भी सैलरी 2 लाख से अधिक है. मिनिमम सैलरी 1 लाख से ज्यादा है.