Diwali 2023: आज दिवाली के दिन भूलकर भी नहीं करें ये 7 काम, लक्ष्मी जी हो जाएंगी नाराज
आज 12 नवंबर को दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. दिवाली के दिन कई ऐसे सावधानियां भी होती हैं जिनका ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. दिवाली के दिन कुछ बातों का ध्यान नहीं रखने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. आईए जानते हैं कि दिवाली के दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए.
जहां गृह लक्ष्मी की हंसी गूंजती है उस घर में माता लक्ष्मी सदैव निवास करती हैं. इसके विपरीत जिस घर में पत्नी का अनादर किया जाता है वहां लक्ष्मी एक पल भी रूकना पसंद नहीं करती हैं. पत्नी का अनादर करने वाला परोक्ष रूप से लक्ष्मी का अपमान करता है. व्यवहारिक जीवन में आपने देखा भी होगा कि जिस घर में पति-पत्नी के बीच बेहतर ताल-मेल होता है उनके घर में सदैव उन्नति होती है.
जिस घर में पंडितों और धार्मिक ग्रंथों का अपमान होता है, इसके अलावा ऐसा घर जहां सुबह शाम आरती नहीं होती और दीपक नहीं जलाते वहां भी मां लक्ष्मी मुड़कर नहीं देखती हैं.
धन को लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है. बहुत से लोग उंगली में थूक लगाकर रूपया गिनते हैं. ऐसा करने से लक्ष्मी का अनादर होता है. किसी से रुपया लेते या देते समय उसे प्रणाम कर लेना चाहिए. इससे माता प्रसन्न होती हैं. आज के दिन इस बात का विशेष ध्यान रखें.
घर में स्त्री भोजन बनाते समय या खाना परोसते समय खाती रहती है तो लक्ष्मी नाराज हो जाती है. इसका कारण यह है कि इससे भोजन जूठा हो जाता है. जहां जूठा खाया, खिलाया या फैला रहता है उस घर के लोगों से मां लक्ष्मी नाराज रहती हैं. इसलिए स्त्रियों को भोजन बनाते समय श्रद्धा भाव से खाना पकाना और खिलाना चाहिए. कहावत भी है कि जिस भावना से भोजन पकाया जाता है वही भावना भोजन करने वालों में विकसित होती है.
शास्त्रों में कहा गया है कि दिन में, सूर्योदय के समय और गोधूली के समय ईश्वर का नाम लेना चाहिए. जिस मनुष्य का जो कर्तव्य और कर्म है वह इस समय करना चाहिए. जो व्यक्ति इस समय सोता है, उसके घर में लक्ष्मी नहीं रहती हैं. किसी न किसी रूप में धन का नाश होता है और आर्थिक एवं मानसिक परेशानी बनी रहती है.
शास्त्रों में कहा गया है कि बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए सूर्योदय से पहले जगना चाहिए. इसके पीछे यह कारण माना जाता है कि विष्णु भगवान ही सूर्य हैं. जो लोग सूर्योदय का स्वागत नहीं करते हैं उनसे सूर्य देव नाराज हो जाते हैं. सूर्य के नाराज होने से कई प्रकार के रोग शरीर को पीड़ित करने लगते हैं और जहां रोग होता है वहां लक्ष्मी का वास संभव ही नहीं है.