Devoleena Bhattacharjee से लेकर Dalljiet Kaur तक, शादी के बाद टीवी की ये बहुएं ऐसे मना रहीं दिवाली का त्योहार
श्रीजिता डे ने हाल ही में अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम पेप से शादी की है, दिवाली के मौके पर उन्होंने कहा - शादी के बाद यह हमारी पहली दिवाली है और माइकल को भारतीय त्योहार पसंद हैं.
दलजीत कौर अपने पति निखिल पटेल के साथ केन्या में पहली बार एन्जॉय कर रही हैं. अभिनेत्री ने दूसरी बार शादी की है और वह गुजराती और पंजाबी दोनों संस्कृतियों के मिश्रण के साथ त्योहार मनाने के लिए काफी उत्साहित हैं.
देवोलीना ने पिछले साल दिसंबर में जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख के साथ गुपचुप तरीके से शादी की थी, वह शादी के बाद अपनी पहली दिवाली मना रही हैं.
देवोलीना कहती हैं, ''दिवाली के दौरान हम घर पर रहना पसंद करते हैं. हम लक्ष्मी पूजा और काली पूजा करते हैं और अपने घर को रोशनी और दीयों से सजाते हैं. मुझे रंगोली बनाना, घर को ताज़े फूलों से सजाना और कुछ मिठाइयाँ बनाना अच्छा लगता है.
नेहा बग्गा ने 9 नवंबर को शिमला में एक शानदार शादी समारोह में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रेस्टी कंबोज से शादी कर ली.
अभिनेत्री निश्चित रूप से बेहद उत्साहित हैं क्योंकि उनकी नई यात्रा दिवाली और धनतेरस के पवित्र दिन पर शुरू हुई है.