Kareena Kapoor Diwali Party: करीना की दिवाली पार्टी में Alia Bhatt ने ढाया रेड लहंगे में कहर, पति Ranbir Kapoor के साथ यूं दिए पोज
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 12 Nov 2023 07:33 AM (IST)
1
करीना कपूर की दिवाली पार्टी में शामिल होने के लिए आलिया भट्ट और रणबीर कपूर रॉयल लुक में पहुंचे.
2
इस दौरान आलिया भट्ट सुर्ख लाल लहगां पहने हुए नजर आई. जिसके साथ उन्होंने हैवी दुपट्टा कैरी किया था.
3
आलिया ने अफना दिवाली पार्टी खुले बालों, सेटल मेकअप, कानों में गोल्डन झुमको के साथ पूरा किया था.
4
इसके अलावा एक्ट्रेस ने हाथ में अपनी आउटफिट की मैचिंग का एक पोटली स्टाइल बैग भी लिया हुआ था.
5
वहीं रणबीर कपूर इस दौरान ब्लैक कुर्ता स्टाइल कोट में नजर आए. जिसे उन्होंने व्हाइट पेंट के साथ कैरी किया था.
6
इस लुक में रणबीर कपूर भी काफी ज्यादा हैंडसम लग रहे थे और अपनी वाइफ आलिया को पूरी टक्कर दे रहे थे.