In Pics: मेयर ने किया घाटों का निरीक्षण, कहा- 'छठ पूजा घाटों पर व्यवस्थाएं रहेगी चाक-चौबंद', देखें तस्वीरें
MP Chhath Puja 2023: उत्तर भारत के प्रमुख त्यौहार छठ महापर्व दिनांक 17 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है. यह पर्व नदी और तालाबों के किनारे भगवान सूर्य की उपासना के साथ शुरू होगा.
छठी मैया और छठ पूजा के व्रतधारियों के स्वागत के लिए सतरंगी रंगोली से घाटों और तालाबों के परिसर को महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने खूबसूरत ढंग से सजवाया जहां सभी व्रतधारी साफ स्वच्छ और सुंदर वातावरण में शाम की पूजा की.
छठ महापर्व की तैयारियों का महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने जायजा लिया और सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करवाई. अन्नू ने गौरी घाट, तिलवारा घाट, गुलौआ और शहर के अन्य 11 पूजा स्थलों का निरीक्षण किया.
इस अवसर पर उन्होंने छठ महापर्व के दौरान व्रत धारियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो और पूजा स्थलों, घाटों और तालाबों के आस-पास की सफाई व्यवस्था बहुत ही उत्तम रहे. इस बात का ध्यान रखकर सारी व्यवस्थाएं करवाई.
मेयर ने सभी पूजा स्थलों और पहुंच मार्गों पर प्रकाश की उत्तम व्यवस्था, पार्किंग, आदि व्यवस्थाओं पर वे खुद नजर रखेंगे और व्रतधारियों को छठी मैया की पूजा अर्चना करने में कोई परेशानी नहीं होगीं.
उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रहेंगी. उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार फायर सेफ्टी, एम्बूलेन्स, बचाव दल, पीने का पानी आदि की भी व्यवस्था रहेगी.
उल्लेखनीय है कि उत्तर भारतीयों का सबसे बड़ा महापर्व छठ पूजा है जो अब संस्कारधानी जबलपुर में भी रहने वाले लोगों के तरफ से धूमधाम और श्रद्धाभाव से छठ पूजा मनाई जाती है.
चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत दिनांक 17 अक्टूबर से प्रारंभ है जो 20 अक्टूबर की सुबह तक चलेगा. चार दिवसीय इस महापर्व के लिए महापौर ने सभी घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश, पार्किंग, आदि की व्यवस्था व्यवस्थित कराई गई है.