Chaturgrahi Yog 2024: चर्तुग्रही योग इन राशियों को कराएगा चार गुना लाभ, संवर जाएगी फूटी किस्मत
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के साथ आने से कई शुभ योग बनते हैं. जब एक ही राशि में चार ग्रह साथ आ जाएं तो चर्तुग्रही योग बनता है. इस बार मई में वृषभ राशि में चतुर्ग्रही योग बन रहा है.
गुरु 01 मई को वृषभ राशि में गोचर कर चुके हैं. इसके बाद सूर्य भी 14 मई को इस राशि में आ जाएंगे. 19 मई को शुक्र और 31 मई को बुध भी वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ऐसे में ये चारों ग्रह मिलकर चर्तुग्रही योग बनाएंगे जो कुछ राशियों के लिए बहुत लाभकारी रहेगा.
वृषभ- यह शुभ योग वृषभ राशि में ही बन रहा है इसलिए इस राशि के लोगों को इस योग का विशेष फल प्राप्त होगा. इस योग में शामिल चारों ग्रह ही शुभ हैं जिससे आपको अनुकूल परिणाम मिलेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी. व्यापार में खूब लाभ कमाएंगे. आपके पारिवारिक जीवन में भी खुशियां आएंगी.
मिथुन- मिथुन राशि के लोगों के लिए चर्तुग्रही योग बेहद शुभ परिणाम लेकर आएगा. इस योग के शुभ प्रभाव से आपके भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. इस राशि के लोगों के नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे. आपको पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. सारे अधूरे काम जल्द पूरे हो जाएंगे.
कन्या- करिवर के मामले में यह योग आपको बहुत शुभ परिणाम देगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी. आपका विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता है. संतान सुख मिलेगा. इस समय आप कोई प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लोगों को इस योग का पूरा लाभ मिलेगा. आपके पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी और सुख-शांति बनी रहेगी. आपको अपने जीवन में हर क्षेत्र में अपने मित्रों और परिवार का सहयोग मिलेगा. धन लाभ के योग भी बन रहे हैं.
मकर- चर्तुग्रही योग मकर राशि के लोगों के लिए मंगलकारी रहेगा. गुरु और सूर्य की कृपा से आपको अत्यंत ही शुभ फल मिलेंगे. आपको हर काम के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. वेतन वृद्धि के योग बन रहे हैं. आपको प्रमोशन मिलने के भी संकेत हैं. नई नौकरी का अवसर भी मिल सकता है.