घर में कीवी उगाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल
कीवी विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स का अच्छी सोर्स माना जाता है. यह इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है. इससे डेंगू जैसी बीमारियों में भी फायदा होता है.
कीवी को घर पर भी बड़ी ही आसानी के साथ उगया जा सकता है. इस उगाने के लिए आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना होता है.
घर में कीवी उगाने के लिए सबसे पहले बड़ा गमला लें और उसमें ड्रेनेज होल कर लें. आप इसे बीज या नर्सरी के पौधे से भी उगा सकते हैं.
कीवी के लिए एसिडिक मिट्टी सही रहती है. कीवी का पौधा बहुत नाजुक होता है. जरा सी अनदेखी से यह खराब हो सकता है.
कीवी के पौधे को दिन में काम से कम 6 घंटे धूप देनी चाहिए. तो वहीं से इसके बाद छांव में शिफ्ट कर देना चाहिए. पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए गोबर की खाद का इस्तेमाल किया जा सकता है
कीवी के पौधे लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसे 6 से 8 हफ्तों में कार्बनिक खाद देते रहें. कीवी के पौधे को पूरी ग्रोथ होने में 2 से 3 साल का वक्त लग जाता है.