Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की मूर्ति किस दिशा में रखें, क्या है नियम
चैत्र नवरात्रि में माता की तस्वीर उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) की ओर स्थापित करें. ये देव दिशा मानी गई है. इस दिशा में माता की पूजा करने से पूजा जल्द सफल होती है.
वास्तु के हिसाब से मां दुर्गा की प्रतिमा को लकड़ी के पाट पर रखें. अगर आपके पास चंदन की चौकी हो तो उस पर भी रख सकते हैं. लकड़ी या चंदन की चौकी सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर होती है. image 2
वास्तु के अनुसार चैत्र नवरात्र के दौरान घर की दक्षिण दिशा में मां दुर्गा की तस्वीर या घटस्थापना नहीं करनी चाहिए. यह दिशा यमराज की मानी जाती है.
नवरात्रि में घट स्थापित कर रहे हैं या 9 दिन तक व्रत करते हैं तो घर को कभी सूना न छोड़ें. माता की तस्वीर विराजमान करने के बाद रोजाना नौ दिन विधिविधान से पूजन करें, नहीं तो पूजा का फल नहीं मिलता.
माता की तस्वीर या घटस्थापना के लिए आप जिस जगह का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो गंदी नहीं होनी चाहिए. घट में मिट्टी और गंदा पानी न भरें.
घट को यदि एक बार स्थापित कर दिया है, तो उसे नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान गलती से भी न हिलाएं.