Pradosh Vrat 2023: भाद्रपद के अंतिम प्रदोष पर करें ये उपाय, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम
भाद्रपद माह का अंतिम प्रदोष व्रत 27 सितंबर, बुधवार के दिन रखा जाएगा. इस दिन रवि योग बनने की वजह से इसका महत्व और बढ़ गया है. इस शुभ योग में भगवान शिव की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है.
मान्यताओं के अनुसार बुध प्रदोष के दिन व्रत रखकर भगवान शिव की विधिपूर्वक आराधना करने से सारी इच्छाओं की पूर्ति होती है. इस दिन किए गए कुछ उपाय भी विशेष फलदायी साबित होते हैं.
बुध प्रदोष व्रत के दिन पूरे घर में गंगा जल का छिड़काव करना चाहिए. माना जाता है कि प्रदोष व्रत के दिन घर में गंगाजल छिड़कने से सुख-शांति और समृद्धि आती है. इससे नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है.
इस दिन घर में एक छोटा त्रिशूल खरीदकर खरीदकर लाना बहुत शुभकारी माना जाता है. माना जाता है कि इससे घर के सदस्यों पर भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है.
बुध प्रदोष के दिन शिवलिंग पर 108 बेलपत्र अर्पित करने चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से शंकर भगवान का आशीर्वाद मिलता है और काम में आ रहीं सारी रुकावटें दूर होती हैं.
इस दिन शिव मंदिर में जाकर घी के के दिए जलाना बहुत शुभ माना जाता है. इस उपाय को करने से व्यापार में लाभ मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
प्रदोष व्रत के दिन एक लोटे पानी में एक चुटकी काले तिल और थोड़ी सी चीनी मिला लें. अब इससे भोले बाबा का अभिषेक करें. इस समय महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी करते रहें. ऐसा करने से हर तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलता है.