Staff Nurse के 2240 पद पर अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई, 1.42 लाख है महीने की सैलरी
एबीपी फीचर डेस्क | 21 Sep 2023 02:35 PM (IST)
1
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2240 स्टाफ नर्स के पद भरे जाएंगे. इनमें से पुरुष कैंडिडेट्स के लिए 171 पद और महिला कैंडिडेट्स के लिए 2069 पद हैं.
2
अब आवेदन करने की नई लास्ट डेट 29 सितंबर 2023 कर दी गई है.
3
आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और बैकवर्ड क्लास के कैंडिडेट्स को 125 रुपये फीस देनी होगी.
4
सेलेक्ट होने पर महीने के 44900 रुपये से लेकर 142400 रुपये तक सैलरी मिलेगी.
5
सेलेक्शन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के माध्यम से होगा.
6
ये पद यूपीपीएससी ने निकाले हैं जिनके लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता ये है – uppsc.up.nic.in.