Baba Vanga की 2026 की खौफनाक भविष्यवाणियां: तीसरे विश्व युद्ध से लेकर AI का कहर! क्या होगा?
साल 2026 आने में अब कुछ ही दिन दूर है, लेकिन इसकी चर्चा अभी से ही शुरू हो गई है. दुनियाभर में लोग नए साल 2026 को लेकर प्लानिंग, जर्नल, गोल-सेटिंग टूल और दूसरी चीजों के लिए अभी से तैयारी कर रहे हैं. इस बीच बाबा वेंगा की साल 2026 के लिए भविष्यवाणी 2025 में काफी चर्चा का विषय बनी. लेकिन असल मायनों में साल 2026 में उन्होंने क्या चेतावनी दी है.
बुल्गेरियाई भविष्यवक्ता अंध महिला बाबा वेंगा ने साल 2026 के लिए क्या भविष्यवाणी की है? इस जबाव इतना भी मुश्किल नहीं है. बाबा वेंगा ने अपने जीवनकाल में कई अहम ऐतिहासिक पलों की भविष्यवाणियां की थी, जिसमें यूनाइटेड स्टेट्स में 11 सिंतबर के हमले और साल 2022 में यूके में आई बाढ़ शामिल है. उनकी अधिकतर भविष्यवाणियां सच साबित हुई है, इसी कारण उनमें रूचि रखने वालों के लिए ये बड़ा सवाल है कि, 2026 में क्या होने वाला है?
बाबा वेंगा ने बताया कि, साल 2026 में तीसरा विश्व युद्ध (Third World War) की शुरुआत होगी. इसके अलावा उन्होंने कथित तौर पर कहा कि, इसका तनाव वैश्विक स्तर पर देखने को मिलेगा. संभावना है कि, चीन ताइवान पर कब्जा कर लेगा. रूस और अमेरिका के बीच सत्ता को लेकर टकराव की स्थिति देखने को मिल सकती है.
साल 2026 में बाबा वेंगा की वर्ल्ड वॉर 3 वेंगा की प्रमुख भविष्यवाणियों में शामिल है. उन्होंने चेतावनी दी कि, इस घटना से पहले दुनियाभर में अशांति और तनाव का प्रभाव बढ़ जाएगा. इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अपनी ग्रोथ के कारण इंसानियत पर हावी हो जाएगा. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में तरक्की होने के साथ ये इंसानों की काबिलियत और फैसले लेने की क्षमता को कमजोर कर देगा.
बाबा वेंगा की साल 2026 के लिए एक अन्य भविष्यवाणियां, जिसने कई लोगों को हैरत में डाल दिया. पृथ्वी पर बाढ़, भूकंप, सुनामी और प्राकृतिक आपदाएं जैसी घटनाओं होंगी. समुद्र किनारे बसे तट और शहर पूरी तरह से डूब जाएंगे. हालांकि वैज्ञानिक उनकी भविष्यवाणियों को निराधार बताते हैं.