Jio-Airtel और Vi नहीं! पाकिस्तान में चलता है बिल्कुल अलग नेटवर्क, भारत से अलग है पड़ोसी देश का टेलीकॉम सिस्टम
पाकिस्तान में मोबाइल यूजर्स Jazz, Zong, Telenor और Ufone जैसी कंपनियों के नेटवर्क पर निर्भर हैं. ये सभी वहां की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां हैं और देशभर में अपनी सेवाएं देती हैं. भारत की तरह यहां Jio, Airtel या Vi का कोई अस्तित्व नहीं है बल्कि स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी वाली कंपनियां ही बाजार संभालती हैं.
अगर पाकिस्तान में सबसे ज्यादा यूजर्स वाली कंपनी की बात करें तो Jazz इस लिस्ट में सबसे ऊपर आती है. इसके बाद Telenor का नंबर आता है फिर Zong तीसरे स्थान पर है. इसके अलावा SCO और Ufone भी वहां के टेलीकॉम सेक्टर का हिस्सा हैं, लेकिन इनके यूजर्स की संख्या तुलनात्मक रूप से कम है. भारत की स्थिति इससे बिल्कुल उलट है, जहां Reliance Jio सबसे आगे है और उसके बाद Airtel और Vodafone Idea का नंबर आता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान में Jazz के पास करीब 7.2 से 7.3 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं Zong के यूजर्स की संख्या अक्टूबर 2025 तक लगभग 5.19 करोड़ बताई गई थी. दूसरी तरफ भारत में Reliance Jio का सब्सक्राइबर बेस 50 करोड़ से भी ज्यादा है जो दोनों देशों के टेलीकॉम मार्केट के आकार और पहुंच का साफ अंतर दिखाता है.
जहां भारत में लोग PhonePe, Google Pay, Paytm और Amazon Pay जैसे डिजिटल पेमेंट ऐप्स के जरिए मोबाइल रिचार्ज करते हैं वहीं पाकिस्तान में Ding और MobileRecharge जैसे प्लेटफॉर्म ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं. यानी नेटवर्क ही नहीं, रिचार्ज और भुगतान के तरीकों में भी दोनों देशों के बीच बड़ा फर्क देखने को मिलता है.
पाकिस्तान का टेलीकॉम सेक्टर भारत से बिल्कुल अलग रास्ते पर चलता है. वहां Jio-Airtel जैसे बड़े नाम नहीं, बल्कि Jazz और Zong जैसे नेटवर्क लोगों की डिजिटल दुनिया को जोड़ने का काम कर रहे हैं.