Ayodhya Ram Mandir Inauguration: सज चुका है रामलला का दरबार, पूरी हो चुकी है तैयारी, यहां देखें ताजा तस्वीरें
प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या सज-धज के तैयार हो चुकी है. आज के इस ऐतिहासिक दिन के लिए प्रभु श्री राम का धाम सज कर तैयार हो चुका है. प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी के साथ पूरे मंदिरों को फूलों से सजाया जा चुका है.
इन ताजा तस्वीरों में देखें प्रभु श्री राम के मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. मंदिर की दिवारें, स्तंभ सभी सज चुके हैं. मंदिर की भव्यता और दिव्यता को देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. मंदिर में होने वाले विशेष अनुष्ठान के लिए तैयारी जोरों शोरों पर है.
मंदिर में 12.30 बजे अभिजीत मुहूर्त काल में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसके लिए अभी से तैयारी शुरु हो चुकी है. सुबह 5.30 बजे से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के पट खुल चुके हैं.
इस खास और ऐतिहासिक दिन का इंतजार लोगों को सालों से था, आज ये काम होने जा रहा है. इस खास मौके पर देखें मंदिर की खास फोटोज यहां.
प्राण-प्रतिष्ठा की जा रही मूर्ति का भी श्रृंगार किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में पहुंचेंगे तो वह सबसे पहले अस्थाई मंदिर से लाए गए विराजमान रामलला की ही पूजा करेंगे. इसके बाद वह पंचांग पूजा करेंगे.