Ram Mandir Pran Pratishtha: कितना बढ़ेगा अयोध्या में अब कारोबार, कितनी है अभी पर कैपिटा इनकम, यहां जानिए सबकुछ
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की उद्धाटन को लेकर देश भर में जश्न का माहौल है. इस रोज ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. देश के साथ-साथ विदेशों में भी राम मंदिर उद्धघाटन को लेकर चर्चा जोरों पर हैं.
उम्मीद की जा रही है कि राम मंदिर में आने वाले साल में हर रोज 3 से 4 लाख श्रद्धालु अयोध्या आएंगे. श्रद्धालुओं की भीड़ से शहर को रोजगार का फायदा होगा.
माना जा रहा है कि अयोध्या में 20 हजार से 25 हजार नए रोजगार पैदा होंगे. ये रोजगार टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में खासकर पैदा होंगे.
साल 2021-22 के आंकड़ों के मुताबिक अयोध्या में प्रति व्यक्ति आय 56 हजार 787 रुपये थी. ये आंकड़ा उत्तर प्रदेश की औसत प्रति व्यक्ति आय से भी कम थी.
उत्तर प्रदेश में औसत प्रति व्यक्ति आय 70,792 रुपये हैं. प्रति व्यक्ति आय के पायदान पर अयोध्या यूपी के 75 जिलों में 48वें स्थान पर है.
2011 की जनगणना के मुताबिक, अयोध्या की जनसंख्या करीब 25 लाख हैं.यानी अयोध्या में यूपी की कुल का आबादी का 1.24 प्रतिशत हिस्सा बसता है.