Astrology: कामधेनु गाय की मूर्ति घर में रखने की सही दिशा कौन सी है?
वास्तु के अनुसार घर में कामधेनु गाय की मूर्ति रखना बहुत शुभ माना गया है. कामधेनु गाय की मूर्ति घर में रखने से सुख, समृद्धि आती है और सभी मनोकानाओं की पूर्ति होती है.
अगर आप ने भी अपने घर में कामधेनु गाय की मूर्ति रखी है तो आज ही उसकी जगह को जांच लें और सही करें. घर में कामधेनु गाय की मूर्ति को हमेशा उत्तर -पूर्व दिशा (North-East Direction) में स्थापित करें.
उत्तर -पूर्व दिशा (North-East Direction) को आध्यात्मिक ऊर्जा और समृद्धि का प्रतीक माना गया है. आप कामधेनु गाय की मूर्ति घर या ऑफिस में रख सकते हैं.
हिंदू धर्म में पूर्वोत्तर दिशा (North-East Direction) को सबसे अच्छा माना गया है, इस दिशा को बहुत पवित्र स्थान कहते हैं. ऐसी मान्यता है कि ईशान कोण दिशा में देवी-देवताओं का वास होता है.
इसीलिए कामधेनु गाय की मूर्ति को हमेशा सही दिशा में रखें.कामधेनु गाय को सभी गायों की माता माना जाता है. सही दिशा में रखने से आय में वृद्धि होती है और सुख समृ्द्धि आती है.