अरबाज खान ने पत्नी शूरा पर लुटाया प्यार, रोमांटिक फोटोज शेयर कर विश की पहली एनिवर्सरी
अरबाज खान और शूरा की शादी बहुत ही सिंपल तरीके से हुई थी. इनकी शादी में कुछ खास दोस्त और फैमिली मेबर्स ही थे.
शादी के एक साल पूरा होने पर अरबाज ने पत्नी शूरा पर प्यार लुटाया है. अरबाज ने शूरा के साथ कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं.
अरबाज ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा-हैप्पी एनिवर्सरी माय लव शूरा. तुम हमारे जीवन में जो खुशी, आनंद और हंसी लेकर आई हो, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. डेटिंग का सिर्फ़ एक साल और फिर शादी का एक साल और ऐसा लगता है कि मैं तुम्हें हमेशा से जानता हूं.
अरबाज ने आगे लिखा- तुम्हारे अनकंडीशनल लव, सपोर्ट और केयर के लिए शुक्रिया. मैं सच में ब्लेस्ड हूं.
अरबाज के इस पोस्ट को फैंस लाइक कर रहे हैं और इस कपल को मुबारकबाद दे रहे हैं. सिंगर हर्षदीप कौर ने लिखा- दो खूबसूरत आत्माओं को हैप्पी एनिवर्सरी.
अरबाज और शूरा साथ में नजर आते रहते हैं. वो पैपराजी के लिए पोज भी देते हैं. कुछ समय पहले भी अरबाज ने शूरा के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर की थीं.
इन फोटोज में शूरा गोल्डन साड़ी और अरबाज व्हाइट कुर्ता पजामा में नजर आए थे. दोनों के पोज देखकर फैंस बेहद खुश हो गए थे.