Bipasha Basu Christmas Celebration: बिपाशा बसु का क्रिसमस सेलिबेशन, पति करण संग दिए रोमांटिक पोज, बेटी देवी ने बनाया पाउट
फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ये साल का सबसे शानदार समय है. क्रिसमस 2024.
फोटोज में बिपाशा बेटी देवी के साथ खेलती और पोज देती नजर आईं. बिपाशा ने रेड कलर का आउटफिट पहना हुआ था.
बिपाशा की क्यूज बेटी देवी ने रेड कलर की ड्रेस पहनी थी और मैचिंग हेयरबेंड लगाया था. देवी ने पाउट बनाते हुए पोज भी दिया.
बिपाशा की बेटी देवी ने अपने क्यूट अंदाज से पूरी लाइमलाइट लूट ली. उन्होंने कई कैंडिड पोज दिए और इस सेलिब्रेशन को खूब एंजॉय किया.
बिपाशा ने क्रिसमस सेलिब्रेशन करीबी दोस्तों और फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया. सभी साथ में काफी खुश नजर आए.
फोटोज में बिपाशा और करण एक-दूजे में खोए नजर आए. उन्होंने किस करते हुए फोटोज भी क्लिक कराया. करण को व्हाइट कलर की टीशर्ट में देखा गया.
बिपाशा बेटी देवी के साथ टाइम स्पेंड करती दिखीं. सोशल मीडिया पर बिपाशा के इस क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल हैं.