Astro Tips: महिलाएं सोने से पहले रात में न करें ये काम, बढ़ सकती है मुश्किल
शास्त्रों में पहर के अनुसार कार्य भी निर्धारित किए गए हैं. क्योंकि पूरे दिन में हम अच्छे-बुरे जो भी कार्य करते हैं, उसका प्रभाव जीवन और भाग्य पड़ता है. इसलिए गलत समय में गलत कार्य करने से बचना चाहिए.
शास्त्रों में रात के समय दही खाने, नाखून काटने, बाल काटने, कपड़े सिलने जैसे कई कार्य वर्जित माने जाते हैं. हालांकि ये नियम स्त्री-पुरुष दोनों के लिए हैं. लेकिन कुछ ऐसे कार्य हैं, जोकि खासकर रात मे सोने से पहले महिलाओं को नहीं करने चाहिए.
महिलाएं यदि रात में सोने से पहले ये काम करती हैं तो इससे नकारात्मक ऊर्जा आकर्षिक हो सकती हैं. साथ ही रात में ये कार्य करने से मां लक्ष्मी भी नाराज हो सकती है. इसलिए जान लें वो कौन से काम हैं, जिन्हें महिलाओं को रात में नहीं करना चाहिए.
खुले बाल सोना- महिलाओं को रात में बाल खुले करके नहीं सोना चाहिए. खासकर यदि आप अकेली सोती हैं तो बाल खुले करके न सोएं. मान्यता है कि, इससे नकारात्मक ऊर्जा या बुरी शक्तियां आकर्षित हो सकती हैं.
इत्र लगाकर सोना- महिलाएं रात में इत्र लगाकर घर से बाहर जाने या सोने से बचें. इत्र की सुगंध भी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है. इसलिए रात के समय इत्र न लगाएं.
बाल संवारना- रात में कई महिलाएं कंघी से बालों को संवारकर ही सोती है. लेकिन शास्त्रों के अनुसार, सूर्यास्त के बाद महिलाओं को अपने बाल नहीं संवारने चाहिए. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.
वाद विवाद से बचें- रात के समय महिलाओं को लड़ाई-झगड़े या वाद-विवाद से बचना चाहिए. बल्कि ये कार्य शाम होते ही नहीं करने चाहिए. रात में किए लड़ाई झगड़े का बुरा प्रभाव न सिर्फ आपके नींद पर पड़ता है, बल्कि इससे मानसिक अशांति और घर पर नकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ती है.