Assembly Election 2023: 3 बार मुख्यमंत्री रह चुके अशोक गहलोत, क्या चौथी पारी खेल पाएंगे, जानें अशोक गहलोत की कुंडली
अशोक गहलोत का जन्म 3 मई 1951 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था. राजस्थान से सीएम पद के उम्मीदवार अशोक गहलोत कांग्रेस पार्टी से हैं.जानते हैं क्या इनकी कुंडली में साल 2023 में सीएम बनने का योग है या नहीं.
कांग्रेस से तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके अशोक गहलोत क्या चौथी पारी खेल पाएंगे. क्या उनके ग्रह नक्षत्र उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनने देंगे. 3 दिसंबर के नतीजे क्या उनके पक्ष में होंगे. क्या कांग्रेस अपनी सरकार राजस्थान में बना पाएंगी.
उनकी कुंडली में राहु भी प्रभावपूर्ण स्थिति में है. चार अंक राहु का अंक है. यह अंक उन्हें सत्ता दिलाने में सहायक होगा. हालांकि यह अप्रत्याशित ग्रह है. इसके प्रभाव को पूर्णतः समझ पाना किसी के लिए भी कठिन है. ऐसे में चौथे कार्यकाल में चुनौतियों की संख्या वर्तमान पारी से कहीं अधिक होंगी.
अशोक गहलोत की राहु की दशा उनके राजनीतिक करियर को पूर्णता की ओर भी ले जा सकती है.
अशोक गहलोत की कुंडली में राहु की महादशा और गुरु का अंतर चल रहा है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो कुछ दिक्कतों के बाद उन्हें सफलता मिलने के योग बन सकते हैं.