Election Results 2023: तीन राज्यों में मोदी मैजिक, तेलंगाना में कांग्रेस की बहार, ढोल-नगाड़ों के बीच मन रहा जश्न, तस्वीरें
तेलंगाना में कांग्रेस को रुझानों में बहुमत हासिल होती नजर आ रही है. राज्य में अब तक के रुझानों में कांग्रेस 63 सीटों पर आगे है. वहीं, 46 सीटों पर आगे चल रहा है.
तेलंगाना में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जश्न देखा जा सकता है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच ढोल-नगाड़ों के बीच जश्न मन रहा है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.
तेलंगाना में बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. ये इसलिए भी जरूरी है कि हाल ही कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को शिकस्त मिली थी.
2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सिर्फ एक सीट मिली थी. वहीं कांग्रेस को 19 सीटें मिली थीं.
मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने गजवेल और कामारेड्डी विधानसभा से चुनाव लड़ा है. वहीं कांग्रेस के तेलंगाना अध्यक्ष रेवंथ रेड्डी भी इसी सीट से चुनाव में उतरे थे. आज दोनों दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला ईवीएम खुलते ही सामने आ जाएगा.
राजस्थान में बीजेपी 125 सीट पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस की 62 सीटों पर बढ़त है. इसके अलावा, अन्य 12 पर आगे है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का महौल देखा जा सकता है.