Angarak Yoga 2024: मंगल-राहु बनाने वाले हैं अंगारक योग, रुक जाएगी तरक्की, बदल जाएगा इन राशि वालों का जीवन
ज्योतिष शास्त्र में कई शुभ-अशुभ योग बताए गए हैं जिसके परिणाम से व्यक्ति सफल या असफल हो जाता है. इन अशुभ योग में से एक है अंगारक योग. इस योग की वजह व्यक्ति की तरक्की रुक जाती है और वह पूरी तरह बर्बाद हो जाता है. अंगारक योग मंगल के साथ राहु या केतु की युति होने से बनता है.
मीन राशि में राहु और मंगल की मौजूदगी से अंगारक योग का निर्माण होगा. यह योग 23 अप्रैल से 1 जून तक रहेगा. अंगारक योग में किसी भी तरह के शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. जानते हैं कि इस योग से किन राशि के लोगों को सावधान रहने की जरूरत होगी.
मेष राशि- इस राशि के अधिपति देव मंगल ग्रह हैं. इस राशि के जातकों के लिए अंगारक योग बहुत अशुभ रहने वाला है. आपके बने बनाए काम बीच में अटक सकते हैं. आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
अंगारक योग की वजह से आपके तरक्की में बाधा आ सकती है. आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अंगारक योग आपकी मुश्किलें बढ़ाने वाला रहेगा. आपको धन की हानि हो सकती है.
कन्या राशि- इस राशि के लोगों के लिए भी अंगारक योग नुकसानदायक रहने वाला है. यह आपके लिए कई तरह की परेशानियां पैदा कर सकता. इस अवधि में आपको अपने गुस्से की वजह से भारी नुकसान हो सकता है.
इस राशि के लोगों को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत होगी. बिना सोचे-समझे बोलने की वजह से आपको निजी और कार्यक्षेत्र दोनों में ही मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
कुंभ राशि- कुंभ राशि के लिए भी अंगारक योग फलयदायी नहीं रहने वाला है. यह योग आपके लिए मुश्किल भरा रह सकता है. इस योग के नकारात्मक प्रभाव से आपको मान-सम्मान की हानि हो सकती है.
कुंभ राशि वालों की सेहत भी बिगड़ सकती है. मंगल और राहु की युति कुंभ राशि वालों पर भारी पड़ने वाली है. इसकी वजह से आप मानसिक, शारीरिक और आर्थिक हर तरीके से परेशान रहेंगे.