Election 2024: ईवीएम का बटन दबाने के बाद पास लगी मशीन पर जरूर रखें नजर, आपके बड़े काम की है ये बात
चुनाव के लिए जहां एक तरफ तमाम राजनीतिक दलों ने पूरी तैयारी की है, वहीं वोटर्स भी पूरी तरह से तैयार हैं.
देश में करोड़ों लोग ऐसे हैं, जो वोट डालने को अपना सबसे बड़ा कर्तव्य मानते हैं. यही वजह है कि लोग सुबह सात बजे से ही लाइन में लगकर वोटिंग करने जाते हैं.
अब अगर आप भी ऐसे ही वोटर हैं तो आपको वोटिंग के दौरान कुछ चीजों का भी जरूर खयाल रखना चाहिए.
जब भी ईवीएम का बटन दबाएं तो लंबी बीप की आवाज जरूर आनी चाहिए, इसके बाद सीधे बाहर आने की बजाय एक चीज पर जरूर ध्यान देना चाहिए.
ईवीएम के बगल में ही वीवीपैट मशीन भी रखी होती है. इस मशीन के जरिए ये पता लगता है कि जिस पार्टी को आपने वोट दिया है, उसी को वोट गया है या नहीं.
जब भी ईवीएम का बटन दबाएं तो वीवीपैट पर निकली पर्ची को जरूर देखें, अगर किसी दूसरे चुनाव चिन्ह की पर्ची निकलती है तो आप तुरंत इसकी शिकायत निर्वाचन अधिकारी को करें.