कभी फिल्म के सेट से निकाला गया, कभी कास्टिंग काउच किया सामना, अब हर फिल्म से करोड़ों में फीस वसूलता है ये एक्टर
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उन्होंने अपना करियर YRF के साथ शुरू किया था और अब तक वे कईं आइकॉनिक रोल प्ले कर चुके हैं. इस अभिनेता की वाइफ भी एक सुपरस्टार हैं और वे दोनों जल्द ही पेरेंट्स भी बनने वाले हैं. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि ये कोई और नहीं बल्कि रणवीर सिंह हैं.
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल करने से पहले 3 साल तक स्ट्रगल करना पड़ा था. अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए एक्टर ने ये भी खुलासा किया था कि उन्होंने कास्टिंग काउच का भी सामना किया था.
रणवीर ने बताया था कि उन्हें एक कास्टिंग डायरेक्टर ने अंधेरी में अपने घर पर इनवाइट किया था और उस व्यक्ति को एक बेहद घटिया जेंटलमेन बताया था, जिसने उनके पोर्टफोलियो को भी नहीं देखा. उन्होंने कहा था, मैंने एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था और मुझे पता था कि 500 पेज के पोर्टफोलियो के लिए कोई टेकर्स नहीं है. मेरा पोर्टफोलियो बहुत इम्प्रेसिव था और लोग कम से कम इसे देखने के लिए उत्सुक थे.
रणवीर ने बताया था कि उस शख्स ने उनसे कहा था कि शोबिज़ में आगे बढ़ने के लिए उन्हें स्मार्ट और सेक्सी बनना होगा. उन्होंने रणवीर को टेक एंड टच के लिए तैयार रहने की सलाह दी थी.
हालांकि, जब रणवीर ने उसकी डिमांड को नहीं माना, तो उस शख्स ने उनसे नेगोशिएट करना शुरू कर दिया और पूछा कि क्या वह सिर्फ टच कर सकते हैं या कम से कम देख सकते हैं. रणवीर ने कहा था, “बाद में मुझे पता चला कि उसका इंटरेस्ट किस चीज़ में था., जब मैंने 'नहीं' कहा, तो उसका दिल एक प्रेमी की तरह टूट गया था..''
इतना ही नहीं रवीना टंडन जब 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग कर रही थीं, तब उन्हें घूरने की वजह से रणवीर को फिल्म सेट से बाहर भी निकाल दिया गया था.
एक्टर ने राजीव मसंद को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था, मैं एक लड़का था, और मैं रवीना जी को घूर रहा था. मैं उन्हें अपनी खुली आँखों से देख रहा था, इसलिए वह थोड़ी अनकंफर्टेबल हो रही थीं.उन्होंने सिक्योरिटी में से एक को मुझे एस्कॉर्ट करने के लिए कहा था. मैं दूर चला गया, जब मुझे सेट छोड़ने के लिए कहा गया तब मेरा दिल टूट गया था. मेरी आंखों में आंसू आ गए थे जब मैंने महसूस किया कि इस आदमी का हाथ मेरे कंधों पर है. ''
हालांकि आज रणवीर सिंह बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं और ए-लिस्टर्स में से एक हैं. रणवीर ने अपने अब तक के करियर में बाजीराव मस्तानी, गली बॉय, पद्मावत जैसी कईं ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.
रणवीर ने बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण संग शादी की है. एक्टर आज काफी लैविश लाइफ जीते हैं और मुंबई में उनका 119 करोड़ रुपये का आलीशान घर है,
इतना ही नहीं, उनके पास कारों का शानदार कलेक्शन भी है और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर अपनी हर फिल्म से 50 करोड़ रुपये फीस वसूलते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ 245 करोड़ रुपये है. रणवीर की अपकमिंग फिल्मों में 'डॉन 3' शामिल है.