Capsicum Cultivation: शिमला मिर्च की खेती भी आपको कर सकती है मालामाल, जानें कितना होता है खर्च
एबीपी लाइव | 25 May 2024 11:40 AM (IST)
1
शिमला मिर्च एक लोकप्रिय सब्जी है. इस वजह से इसकी बाजार में काफी डिमांड रहती है.
2
किसान कम समय में शिमला मिर्च की खेती कर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं.
3
शिमला मिर्च की खेती कर एक हेक्टेयर में 250 से 300 क्विंटल तक की उपज प्राप्त की जा सकती है.
4
शिमला मिर्च की बुवाई करने के 75 दिन बाद फसल तैयार हो जाती है.
5
जानकारी के मुताबिक शिमला मिर्च की खेती करने पर 3 से 4 लाख तक का मुनाफा हो सकता है.
6
इसकी खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी बेस्ट मानी जाती है.