Bada Mangal 2024: हनुमान जी का पाना है आशीर्वाद तो बड़ा मंगल पर घर लें आएं ये 4 खास चीजें
बड़ा मंगल हनुमान जी को समर्पित है जिन्हें लाल रंग बेहद प्रिय है. ऐसे में बड़ा मंगल के दिन लाल रंग के वस्त्र खरीदें. इस दिन वस्त्र दान भी करना चाहिए. इससे बजरंगबली बेहद प्रसन्न होते हैं, साथ ही कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत होती है.
पहले बड़े मंगल पर घर में नया केसरियां झंडा लगाएं. मान्यता है इससे बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करती, साथ ही नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. हनुमान जी परिवार पर कभी संकट नहीं आने देते.
बड़ा मंगल के दिन बैठी हुई या पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति घर लाएं. रोजाना इनकी पूजा करें. पंचमुखी तस्वीर को मुख्यद्वार पर लगाएं. कहते हैं इससे परिवार में क्लेश मिटते हैं. सुख-समृद्धि, बरकत का वास होता है.
बजरंगबली की पूजा सिंदूर के बिना अधूरी है. बड़ा मंगल पर सिंदूर घर लाएं और हनुमान जी को चोला चढ़ाए. इसके बाद उनके दाहिने पैर का सिंदूर लेकर स्वंय लगाएं. इससे आयु लंबी होती है.
बड़ा मंगल पर अगर आप हनुमान जी की कृपा पाना चाहते हैं तो पूजा में मीठा पान चढ़ाना बिल्कुल न भूलें. ये आपकी तरक्की के रास्ते खोलेगा. जीवन में मिठास आएगी.
संतान की खुशहाली, दीर्धायु के लिए बड़ा मंगल पर बूंदी के लड्डू घर लाएं और बच्चे के हाथों इसे जरुरतमंदों में दान कराएं.