Delhi Lok Sabha Election: दिल्ली में आसमान से बरसती आग के बीच हो रही वोटिंग, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का कड़ा पहरा
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली, हरियाणा समेत 7 राज्यों के 57 सीटों पर शनिवार (25 मई) को मतदान जारी है. जिसको लेकर सुबह 5 बजे से ही दिल्ली के सभी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था किया गया है.
सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री के सैकड़ों जवान तैनात हैं.वहीं इलेक्शन कमीशन के तरफ से भी पूरी तैयारी की गई है. चुनाव आयोग ने मतदान को लेकर वोटर्स के लिए कई व्यवस्थाएं की हैं.
लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व में आज शनिवार (25 मई) को राजधानी दिल्ली के सातों सीट पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
जिसको लेकर सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं का अपने मत के प्रयोग के लिए अपने नजदीकी पोलिंग बूथ पर आने का सिलसिला शुरू हो गया. हालांकि सुबह से गर्मी और चिलचिलाती धूप का प्रकोप शुरू हो गया है.
नजारा साउथ दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ का है. जहां आप देख सकते हैं कि दिल्ली पुलिस के अधिकारी अपने सहयोगी कर्मचारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए लगातार प्रयासरत है.
सुरक्षा जांच के दौरान मतदाताओं के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया. जिसमें एक बुजुर्ग के खुद आने पर उन्हें दिल्ली पुलिस के जवानों द्वारा सहारा दे कर पोलिंग बूथ तक पहुंचाते देखा जा रहा है.
सुबह से शुरू हुई वोटिंग को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और उनकी पत्नी लक्ष्मी पुरी ने राजधानी दिल्ली में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.