वॉशिंगटन: दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4.37 करोड़ से ज्यादा हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब 11 लाख 64 हजार के पार पहुंच गया है. अमेरिका कोरोना वायरस 89 लाख 62 हजार 783 मामलों और 2 लाख 37 हजार 45 मौतों के साथ दुनिया का सबसे खराब स्थिति वाला देश है.


वेबसाइट वर्डोमीटर के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के चार लाख 27 हजार 932 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक लाख 48 हजार 489 लोगों की मौत हो गई. कुल मिलाकर दुनियाभर भर में अबतक कोरोना के चार करोड़ 37 लाख 74 हजार 820 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अबतक कुल 11 हजार 64 हजार 486 लोगों की मौत हो गई. अबतक तीन करोड़ 21 लाख 78 हजार 177 लोग ठीक हुए हैं.


टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट




  • अमेरिका: केस- 8,962,783, मौत- 231,045

  • भारत: केस- 7,945,888, मौत- 119,535

  • ब्राजील: केस- 5,411,550, मौत- 157,451

  • रूस: केस- 1,531,224, मौत- 26,269

  • फ्रांस: केस- 1,165,278, मौत- 35,018

  • स्पेन: केस- 1,156,498, मौत- 35,031

  • अर्जेंटीना: केस- 1,102,301, मौत- 29,301

  • कोलंबिया: केस- 1,025,052, मौत- 30,348

  • मैक्सिको: केस- 895,326, मौत- 89,171

  • यूके: केस- 894,690, मौत- 44,998


इटली में फिर लगा कर्फ्यू


इटली में कोरोनावायरस का प्रसार लगातार बढ़ता चला जा रहा है, जिस पर काबू पाने के लिए यहां कर्फ्यू लागू कर दिया है. इस दौरान यहां की 2.17 करोड़ की आबादी पर पाबंदी लगा दी गई है. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 13,860 नए मामले पाए गए हैं, जिससे यहां संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 465,726 पहुंच गई है. वहीं इस दौरान कोरोनावायरस से 136 मरीजों की मौत हो गई है, जिससे देश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36,968 हो गई है.


यह भी पढ़ें-


Covid-19 vaccine: भुवनेश्वर में स्वदेशी वैक्सीन का जल्द शुरू होगा अंतिम चरण का मानव परीक्षण


आज 2+2 मीटिंग में होगा बड़ा सैन्य करार, भारत को सटीक निशाना लगाने में मिलेगी मदद