कोई देश कितनी बड़ी पावर है, इसका पता उसकी जीडीपी से लगाया जाता है, यानी ग्रॉस डॉमेस्टिक प्रोडक्ट. हर साल उस देश की जीडीपी में कितना इजाफा हो रहा है, यह बताता है कि आने वाले समय में उस देश की ताकत कितनी होगी या वह कितनी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. इसी तरह की भविष्यवाणी भारत और चीन को लेकर भी की गई है.


विश्व के तमाम देशों की अर्थव्यवस्था और जीडीपी ग्रोथ रेट पर नजर रखने वाले समूह Goldman Sachs का अनुमान है कि अगले 51 सालों में दुनिया पर इन दोनों देशों का राज होगा. एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन और भारत जल्द ही अमेरिका को पीछे छोड़ देंगे.


6 साल में ही अमेरिका से आगे निकल जाएगा चीन
रिपोर्ट के अनुसार, 2050 में चीन अमेरिका से सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का ताज छीन लेगा. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया है कि 2030 में ही चीन यह कारनामा कर दिखाएगा, लेकिन भारत को नंबर की पॉजीशन पर आने के लिए 100 साल लग जाएंगे. 2075 में भारत दूसरे नंबर पर तो आ जाएगा, लेकिन उसे चीन से नंबर एक का ताज लेने में बहुत इंतजार करना पड़ेगा. Goldman Sachs की रिपोर्ट में सभी देशों की जीडीपी में साल-दर-साल हो रहे बदलाव को भी दिखाया गया है. हर साल जीडीपी में कितनी ग्रोथ हो रही है, इसकी पूरी लिस्ट देशों के नाम के साथ तैयार की गई है. इसमें पिछले सालों का जीडीपी ग्रोथ रेट और आने वाले सालों का अनुमानित जीडीपी ग्रोथ रेट शामिल है. रिपोर्ट में साल 2000 से 2079 तक का डेटा दिया गया है.


कुछ सालों में ही चीन से दोगुना हो जाएगी भारत की ताकत
रिपोर्ट के अनुसार भारत का जीडीपी ग्रोथ रेट साल 2030 में चीन से दोगुना हो जाएगा और 2079 तक दोनों देशों के बीच ये ट्रेंड बरकरार रहेगा. 2030 में भारत की जीडीपी 4.6 फीसदी के रेट से बढ़ेगी, जबकि चीन का ग्रोथ रेट 2.5 फीसदी होगा. 2039 तक यही स्थिति रहेगी, फिर 2040 में दोनों का ग्रोथ रेट कम होगा, लेकिन भारत 3.7 फीसदी और चीन 1.4 फीसदी पर होगा. 2050-2059 में इंडिया की जीडीपी की विकास दर 3.1 फीसदी, 2060-2069 में 2.5 फीसदी और 2070-2079 में 2.1 फीसदी पर पहुंच जाएगी. वहीं, चीन की बात करें तो उसका जीडीपी ग्रोथ रेट 2050-2059 में 1.1 फीसदी, 2060-2069 में 0.9 फीसदी और 2070-2079 में 0.5 फीसदी पर होगा. 


70 साल नंबर वन पर रहेगा चीन
इनसाइडर मंकी ने ब्रिटिश कंसल्टेंसी सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च (CEBR) ने अनुमान लगाया है कि चीन 2030 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि साल 2100 तक चीन के पास नंबर वन का ताज रहेगा यानी 70 सालों तक वह दुनिया पर राज करेगा. भारत का ग्रोथ रेट 2030 में ही चीन से दोगुना होने के बावजूद नंबर वन का ताज लेने में 100 साल का समय लग जाएगा. 2075 में चीन के पास 57 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी होगी, जबकि भारत 52.5 ट्रलियन डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर होगा. वहीं, साल 2100 तक चीन 101.86 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा.


यह भी पढ़ें:-
World in 2075: पाकिस्‍तान, तुर्की समेत ये 5 मुस्लिम देश मिलकर भी नहीं कर सकेंगे भारत की ताकत से मुकाबला!