World Coronavirus Update: दुनिया में कोरोना महामारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इस वायरस की चपेट में आकर 16 लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि पांच करोड़ लोग इस खतरनाक बीमारी से उभर भी चुके हैं. दुनिया में अबतक सात करोड़ 20 लाख केस सामने आ चुके हैं. इनमें दो करोड़ लोग अभी भी संक्रमित हैं, उनका इलाज चल रहा है.


दुनिया में पिछले 24 घंटे में 6.26 लाख नए मामले सामने आए और 10,324 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले 4 दिसंबर को सबसे ज्यादा 6.94 लाख केस और 10 दिसंबर को सबसे ज्यादा 12,930 लोगों की मौत हुई थी. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर अमेरिका, भारत और ब्राजील में देखने को मिला है. बीते दिन दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद मैक्सिको, ब्राजील, इटली, रूस, यूके, पोलांड, भारत में मौत के सबसे ज्यादा केस आए.


कोरोना से प्रभावित टॉप-10 देश
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है. सबसे ज्यादा तेजी से मामले भी अमेरिका में बढ़ रहे हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में दो लाख 18 हजार से ज्यादा नए केस आए और 2,308 लोगों की जान चली गई. इसके बाद भारत का नंबर आता है. भारत में 98 लाख कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 30 हजार मामले बढ़े हैं. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 24 घंटे में 28 हजार मामले दर्ज किए गए.




  • अमेरिका:  केस- 16,547,827, मौत- 305,081

  • भारत:       केस- 9,857,380, मौत- 143,055

  • ब्राजील:    केस- 6,880,595, मौत- 181,143

  • रूस:        केस- 2,625,848, मौत- 46,453

  • फ्रांस:       केस- 2,365,319, मौत- 57,761

  • यूके:         केस- 1,830,956, मौत- 64,026

  • इटली:      केस- 1,825,775, मौत- 64,036

  • टर्की:        केस- 1,809,809, मौत- 16,199

  • स्पेन:        केस- 1,741,439, मौत- 47,624

  • अर्जेंटीना: केस- 1,494,602, मौत- 40,668


किस देश में हुई कितनी मौत?
दुनिया के 25 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें इटली, पेरू, साउथ अफ्रीका, ईरान, जर्मनी, पोलांड और चिली भी शामिल है. दुनिया के 16 देशों में 20 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें से 11 देश ऐसे हैं, जहां 40 हजार से ज्यादा मौत हुई है. वहीं 54 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली.


कोरोना से मौतों के मामले में वर्तमान में 181,143 मामलों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है. 20,000 से ज्यादा मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (113,019), इटली (64,036), ब्रिटेन (64,026), फ्रांस (57,761), ईरान (51,949), स्पेन (47,624), रूस (46,453), अर्जेंटीना (40,668), कोलंबिया (38,866), पेरू (36,544), दक्षिण अफ्रीका (23,106), पोलांड (22,676) और जर्मनी (22,171) हैं.


ये भी पढ़ें-
अमेरिका: निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की लोगों से अपील- कोरोना वैक्सीन पर विश्वास रखें

काबुल में मोर्टार से हमला, एक नागरिक की मौत, फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी