काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार तड़के मोर्टार गोले दागे गए जिसमें कम से कम एक नागरिक की मौत हो गई जबकि दूसरा जख्मी हो गया. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान ने बताया कि काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिसर में दो गोले दागे गए. ये गोले राजधानी के उत्तरी इलाके से और एक गाड़ी से दागे गए थे.


हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी ने नहीं ली है. अफगानिस्तान के इस्लामी स्टेट से संबद्ध संगठन पहले इस तरह के हमले कर चुके हैं. पिछले महीने दो दर्जन से ज्यादा मोर्टार दागे गए थे जिसमें आठ आम लोगों की मौत हो गई थी और 31 जख्मी हो गए थे.


आईएस से संबद्ध इस संगठन को ‘आईएस इन खुरासान प्राविंस’ के नाम से जाना जाता है. इसने हाल के महीनों में काबुल में किए गए हमलों की जिम्मेदारी ली थी.


महिला पत्रकार की भी हुई थी हत्या
गौरतलब है कि हाल ही में अफगानिस्तान में महिलाओं के हक के लिए लड़ने वाली टीवी एंकर मलाला माएवंद की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ये घटना उस वक्त हुई थी जब मलाला अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत में स्थित अपने घर से निकल रही थीं.


इसी दौरान घात लगाए आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी थी और अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई थी. किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली थी. तालिबान और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी संगठनों संगठनों पर मलाला की हत्या का शक जताया गया था. पिछले महीने भी अफगानिस्तान में अलग-अलग बम विस्फोटों में दो अफगान पत्रकारों की मौत हो गई थी


यह भी पढ़ें


USA: ट्रंप प्रशासन की गुंडागर्दी, Pfizer की वैक्सीन को मान्यता नहीं देने पर FDA प्रमुख को इस्तीफा भेजने की दी धमकी


दुनियाभर में अबतक 16 लाख कोरोना संक्रमितों की मौत, 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 7 लाख नए केस, करीब 4 लाख ठीक हुए