Finland PM Sanna Marin: फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन के डांस वाले वीडियो को लेकर हुए विवाद के बाद अब दुनिया भर की महिलाएं उनके समर्थन में आ गई हैं. महिलाओं ने फिनलैंड की पीएम के साथ एकजुटता दिखाते हुए 'सॉलिडैरिटी विद सना' (Solidarity With Sanna) हैशटेग के साथ अपने डांस वीडियो शेयर किए हैं. प्रधानमंत्री सना मारिन (Sanna Marin) के डांस वीडियो को लेकर कथित तौर पर कहा गया था कि वे नशे की हालत में अपने दोस्तों के साथ डांस कर रही थीं. 


इन आरोपों के बाद प्रधानमंत्री सना मारिन ने अपना ड्रग टेस्ट करवाया था जिसके रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. कुछ राजनीतिक विरोधियों ने उस डांस वीडियो को लेकर सना मारिन के व्यवहार को एक प्रधानमंत्री के लिए अनुपयुक्त बताया था. वहीं अब सोशल मीडिया पर कई महिलाओं ने सॉलिडैरिटी विद सना हैशटैग के साथ अपने डांस वीडियो पोस्ट किए हैं. सोशल मीडिया पर महिलाओं ने सना मारिन के विरोधियों के तर्क से असहमति जताई और मारिन का समर्थन किया. 


सना मारिन के सपोर्ट में आईं महिलाएं


वीडियो में महिलाएं अपने घरों में या पब्लिक प्लेस में डांस करती नजर आ रही हैं. एक यूजर ने अपनी डांस वीडियो डालते हुए लिखा, "हम सभी को थोड़ा और डांस करना चाहिए. मैं सना मारिन के साथ खड़ी हूं." फिनलैंड की प्रधानमंत्री को अपना समर्थन देने वाली महिलाओं में विभिन्न देशों की कई महिला राजनेता भी शामिल हैं. 





कई देशों की महिला राजनेताओं ने भी किया समर्थन


ऑस्ट्रेलिया में संसद सदस्य फियोना पैटन ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "अगर किसी पार्टी में स्टीम लेना आपके प्रधानमंत्री द्वारा किया गया सबसे बुरा काम है, तो आप बहुत भाग्यशाली देश हैं." वहीं यूरोपीय संसद की सदस्य टिली मेट्ज़ ने सना मारिन के साथ एकजुटता दिखाते हुए अपना डांस वीडियो पोस्ट किया. साथ ही उन्होंने 'राइट टू डांस' और 'राइट टू डिसकनेक्ट' हैशटैग के साथ लिखा, "एक महिला राजनेता के अपने दोस्तों के साथ डांस करने से अगर आपको कोई समस्या है तो ये आपकी समस्या है राजनेता को नहीं. हमें और भी डांस करना चाहिए. डांस करने से बाद में काम भी बेहतर होता है." 






सना मारिन का वीडियो हुआ था वायरल


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री सना मारिन (Sanna Marin) एक निजी अपार्टमेंट में अपने दोस्तों के साथ डांस कर रही थीं. उनका डांस का वीडियो शुरू में इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था जिसके बाद वायरल हो गया. पीएम मारिन ने इस वीडियो को लेकर कहा था कि वे अपने दोस्तों के साथ वीकेंड पर एक शाम बिता रही थीं और ये वीडियो निजी अपार्टमेंट में डांस करते हुए बनाए गए थे. 


ये भी पढ़ें- 


Sanna Marin Drug Test: फिनलैंड की पीएम सना मारिन का ड्रग्स टेस्ट निगेटिव, पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद लगे थे ये आरोप


Finland PM's Party Video: फिनलैंड की पीएम सना मारिन ने पार्टी में जमकर किया डांस