विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि पिछले सप्ताह वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जिन 69,000 लोगों की मौत के मामले सामने आए उनमें से ज्यादातर अमेरिका और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से थे. संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि दुनियाभर में कोविड-19 मामलों में आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है और अब लगभग संक्रमण के मामलों की संख्या 19.4 करोड़ है.


डब्ल्यूएचओ ने कहा, ‘‘अगर यही रुझान जारी रहा, तो अगले दो हफ्तों में वैश्विक स्तर पर दर्ज किए गए मामलों की संख्या 20 करोड़ से अधिक हो सकती है.’’ उसने कहा कि यूरोप को छोड़कर सभी क्षेत्रों में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि हुई है. सबसे ज्यादा मामले अमेरिका, ब्राजील, इंडोनेशिया, ब्रिटेन और भारत से सामने आए.


ब्रिटेन ने क्वारंटाइन से इन शर्तों पर दी छूट


ब्रिटेन सरकार ने बुधवार को कहा कि अगले सोमवार से अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) में शामिल देशों से आने वाले उन मुसाफिरों को 10 दिन के अनिवार्य पृथक-वास में रहने की जरूरत नहीं होगी जिन्हें कोविड रोधी पूर्ण टीकाकरण करवा लिया है. फिलहाल, ब्रिटेन में कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाने वाले लोगों को ही इन देशों से लौटने पर पृथक-वास में जाने से छूट मिलती थी. ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ग्रांट शैप्स ने कहा, “हमने अंतरराष्ट्रीय यात्रा को फिर से शुरू करने के अपने सफर में काफी प्रगति की है और आज यह एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है.”


बहरहाल, भारत अंतरराष्ट्रीय यातायात प्रणाली की लाल सूची में है जो सफर पर रोक लगाती है और ब्रिटेन के निवासियों के लौटने पर होटल में 10 दिन तक पृथक-वास में रहने को जरूरी करती है. इस दर्जे पर अगली समीक्षा अगले हफ्ते के मध्य में होने की संभावना है. 


पहली बार भारत में पकड़ा गया वायरस का डेल्टा स्वरूप ब्रिटेन में काफी फैल रहा है, इसलिए यात्रा परामर्श पर भारत की स्थिति अनिश्चित बनी हुई है. इस बीच दो अगस्त को स्थानीय समयनुसार सुबह चार बजे से यूरोपीय चिकित्सा एजेंसी द्वारा स्वीकृत पूर्ण टीके लगवाने वाले यूरोपीय संघ में शामिल देशों के यात्री देश में आ सकते हैं और उन्हें पृथक-वास में नहीं रहना होगा. इसी तरह से अमेरिका से आने वाले लोगों को वे टीके लगवाने पर पृथक-वास से छूट मिलेगी जिनको खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने मंजूरी दी है या स्विस टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीका लगवाने वालों को पृथक-वास से छूट मिलेगी.


ये भी पढ़ें: Corona Vaccine Booster Shot: क्या है कोरोना वैक्सीन का 'बूस्टर शॉट'? किन लोगों को है इसकी दरकार