WHO on Omicron: कोरोना महामारी से पूरी दुनिया त्रस्त है. दुनिया भर के कई देशों में ओमिक्रोन (Omicron Variant) से संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ओमिक्रोन वेरिएंट इस महामारी का अंत नहीं है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि कोरोना महामारी फिर अपना रूप बदल सकता है इसलिए लोगों को महामारी के प्रति अभी पूरी सावधानी बरतनी चाहिए. टीकाकरण (Vaccination) को लेकर पूरी दुनिया को और गंभीरता के साथ पहल करने की जरूरत है. लोगों को टीकाकरण कराने पर जोर के साथ साथ मास्क पहनने की अनिवार्यता पर भी ध्यान देने की जरूरत है.


ओमिक्रोन महामारी का अंत नहीं


दुनियाभर में कोरोना के करीब 23 लाख केस सामने आ रहे हैं. वहीं सिर्फ भारत में रोजाना करीब तीन लाख संक्रमण के केस सामने आ रहे हैं. रंग बदलते कोरोना को लेकर दुनिया के सबसे बड़े स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) कोरोना का अंत नहीं है. आगे और भी ऐसे वेरिएंट सामने आ सकते हैं.


WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा है कि ओमिक्रोन के बाद भी कोरोना के नए वेरिएंट सामने आ सकते हैं. यानी ये कि ओमिक्रोन का कोरोना का अंत नहीं है. आगे फिर कोरोना रंग और रूप बदल सकता है. जिससे नया वेरिएंट सामने आएगा और एक बार फिर दुनिया को मुश्किल दौर का सामना करना पड़ आता है.


ये भी पढ़ें: UAE Missile Attack: अबू धाबी पर दागी गईं दो मिसाइलों को UAE ने बीच हवा में मार गिराया, हमलावरों को कड़ी चेतावनी - वीडियो किया जारी


महामारी को लेकर पूरी दुनिया एकजुट होकर काम करे-WHO


कोरोना का खौफ बढ़ता ही जा रहा है. सिर्फ नौ हफ्ते के दौरान ओमिक्रोन ने कहर ढाया है. करीब 8 करोड़ केस सामने आ चुके हैं. ये पूरे 2020 में रिपोर्ट हुए मामलों से भी ज्यादा है. पूरी दुनिया में बीते 24 घंटों में 23 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं यानी हालात अभी भी नियंत्रण में नहीं है. WHO चीफ ने कार्यकारिणी बैठक की 150वीं सभा में कहा कि पिछले हफ्ते में हर तीन सेकेंड में 100 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं हर 12 सेकंड में एक इंसान की कोरोना से जान गई.


हालांकि चेतावनी के बीच ही WHO के महानिदेशक ने ये भी कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर का अंत इसी साल हो सकता है लेकिन सभी देशों एकजुट होकर और बेहतर रणनीति बनाने की जरूरत है. कम से कम दुनिया की 70 फीसदी आबादी को टीका लगाना होगा जबकि ये आंकड़ा अभी पचास फीसदी के आसपास है. इसलिए टीकाकरण पर अभी विशेष जोर दिए जाने की जरुरत है.


ये भी पढ़ें: Covid-19 In India: कोरोना और वैक्सीनेशन पर मनसुख मंडाविया की अहम बैठक आज, यूपी-पंजाब समेत कई राज्यों के साथ करेंगे समीक्षा