America and Iran: ईरानी मीडिया ने दावा किया है कि ईरान अमेरिका के किसी भी हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने अपने सभी लॉन्चर लोड कर लिए हैं और हमला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर ईरान न्यूक्लियर डील के लिए तैयार नहीं होता, तो उसके परमाणु ठिकानों पर हमला किया जाएगा.

अमेरिका ने हमले की तैयारी में अपना B-2 परमाणु बॉम्बर ब्रिटिश नियंत्रित डिएगो गार्सिया आईलैंड पर तैनात कर दिया है. इस पर ईरान ने जवाब दिया है कि अगर उस पर हमला हुआ, तो वह इस आईलैंड को भी निशाना बनाएगा.

ईरान ने मिसाइलों को किया तैयार

तेहरान टाइम्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर पोस्ट किया कि ईरान ने अपनी सभी मिसाइलों को भूमिगत लॉन्चरों पर लोड कर दिया है और वे पूरी तरह लॉन्च के लिए तैयार हैं. ईरानी मीडिया ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका ने हमला किया, तो उसे और उसके सहयोगियों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

इसके अलावा ईरान ऑब्जर्वर की रिपोर्ट में कहा गया कि ईरानी अधिकारियों ने अपने भूमिगत मिसाइल बंकरों के वीडियो जारी किए हैं ताकि अमेरिका को अपनी मिसाइल शक्ति दिखा सकें. इन वीडियो में ईरान ने खतरनाक मिसाइलों का जखीरा दिखाया, जिसमें शामिल हैं:

  • खेबर शेकन – 900 मील रेंज
  • हज कासिम – 850 मील रेंज
  • गदर-एच – 1,240 मील रेंज
  • सेज्जिल – 1,550 मील रेंज
  • इमाद – 1,050 मील रेंज

इससे साफ है कि ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है. ऐसे में यह जानना ज़रूरी हो जाता है कि दोनों देशों के पास कितनी मिसाइल ताकत है?

ईरान के पास कितनी खतरनाक मिसाइलें?

अमेरिकी रणनीतिक कमांड (U.S. Strategic Command) ने चेतावनी दी है कि ईरान के पास अब पूरे मध्य पूर्व में सबसे बड़ा बैलिस्टिक मिसाइल भंडार है. 2025 के कांग्रेसनल पोस्चर स्टेटमेंट में कहा गया है कि ईरान सिर्फ परमाणु बम ही नहीं बना रहा, बल्कि उसके पास सबसे ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें भी हैं. यूएस सेंट्रल कमांड के जनरल केनेथ मैकेंजी ने 2022 में बताया था कि ईरान के पास 3,000 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें हैं. 

पिछले 10 सालों में ईरान ने अपनी मिसाइलों की मारक क्षमता काफी बढ़ा ली है. अब ईरान ने गाइडेड मिसाइलों की संख्या बढ़ाई है. पुराने तरल-ईंधन वाले डिजाइनों को छोड़कर ठोस-ईंधन टेक्नोलॉजी अपनाई है.मिसाइलों के गाइडेंस सिस्टम को इतना विकसित किया कि टारगेट से चूकने की संभावना 10 मीटर से भी कम हो गई है.  इसका मतलब है कि ईरानी मिसाइलें अब ज्यादा सटीक और खतरनाक हो चुकी हैं.

ईरान की खतरनाक मिसाइलें 

ग्लोबल डिफेंस न्यूज के अनुसार, ईरान के पास फतेह-110 मिसाइलों की पूरी श्रृंखला है, जो ठोस ईंधन (सॉलिड प्रोपेलेंट) से चलती हैं. इन्हें मोबाइल लॉन्चरों से बहुत कम समय में दागा जा सकता है, जिससे रडार के लिए उनका पता लगाना बेहद मुश्किल हो जाता है. 

इसके अलावा ईरान ने कई मिसाइलों को इस तरह डिजाइन किया है कि वे परमाणु हथियार ले जा सकें. या ये मिसाइलें परमाणु पेलोड ले जाने में सक्षम हैं. ईरान ने वास्तव में परमाणु बम बनाया है या नहीं, यह अभी भी एक रहस्य बना हुआ है. ईरान को मिसाइल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने में चीन और उत्तर कोरिया ने बड़ी मदद की है.

अमेरिका की मिसाइल क्षमता कितनी है?

अमेरिका के पास मिसाइलों का एक विशाल भंडार है, जिसमें इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों के अलावा पनडुब्बियों से दागी जाने वाली मिसाइलें और अन्य तरह की मिसाइलें भी हैं. हालांकि हमारे पास इस बात की जानकारी नहीं है कि अमेरिका के भंडार में कुल मिलाकर कितनी मिसाइलें हैं, लेकिन ये आंकड़ा हजारों में हो सकता है.

अमेरिका की इंटरकॉन्टिनेंटल और बैलिस्टिक मिसाइलें

अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें (ICBMs):

LGM-30 Minuteman: यह जमीन से दागी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसके तीन अलग-अलग वेरिएंट हैं. इसकी मारक क्षमता लगभग 14,000 किलोमीटर है.

LGM-118 Peacekeeper: यह भी जमीन से लॉन्च की जाने वाली मिसाइल है और इसकी मारक क्षमता 14,000 किलोमीटर से अधिक है.

SM-65 Atlas और SM-68 Titan: अमेरिका ने इन मिसाइलों को रिटायर कर दिया है, लेकिन जरूरत पड़ने पर इन्हें फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है.

पनडुब्बी से दागी जाने वाली मिसाइलें (SLBMs):

Trident D5LE: यह एक शक्तिशाली बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसमें W88 परमाणु वारहेड लगा होता है. B83 बम के रिटायर होने के बाद यह अब अमेरिका का सबसे ताकतवर परमाणु हथियार बन गया है.

अन्य खतरनाक अमेरिकी मिसाइलें:

  • BGM-109 Tomahawk
  • RGM-84 Harpoon
  • MGM-140 ATACMS
  • MIM-104 Patriot
  • LRHW (Long Range Hypersonic Weapon)
  • SEAW (Sea-based Stand-in Attack Weapon)

अमेरिका के पास ये आधुनिक मिसाइलें हैं, जो लंबी दूरी तक मार करने और दुश्मनों को निशाना बनाने में सक्षम हैं.