Bangkok Earthquake: म्यांमार में शुक्रवार (28 मार्च) दोपहर को आए विनाशकारी भूकंप में अब तक 1600 से ज्यादा मौतों की पुष्टि हो चुकी है. यहां 10 हजार लोगों के मारे जाने की आशंका है. वहीं, इस भूकंप से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी 18 मौतें हुईं. इन 18 में से 11 मौतें सिर्फ एक इमारत गिरने के कारण हुई, जिसका वीडियो पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल है. अब इस इमारत को लेकर बैंकॉक में बड़ा विवाद पैदा हो रहा है.
दरअसल, बैंकॉक में गगनचुंभी इमारतों की भरमार है, लेकिन भूकंप के दौरान महज एक ऊंची इमारत गिरी. दिलचस्प बात यह है कि यह इमारत चीन की एक कंपनी बना रही थी. हैरान करने वाली बात यह भी है कि इस इमारत के लिए चीन की कंपनी बड़ी-बड़ी डींगे भी हांक रही थी. कहा जा रहा था कि यह इमारत बैकॉक की सबसे मजबूत इमारत होगी. लेकिन कुदरत का कहर देखिए कि सैकड़ों इमारतों में उसने केवल इसे ही चुना.
5 अरब की बिल्डिंग, 5 सेकंड में खाकयह बिल्डिंग थाईलैंड के स्टेट ऑडिट ऑफिस के लिए बनाई जा रही थी. इसे इटैलियन-थाई डेवलपमेंट पीएलसी और चीन का रेलवे नंबर-10 इंजीनियरिंग ग्रुप एक साथ मिलकर बना रहा था. 5 अरब रुपए में इस इमारत को बनाने का सौदा हुआ था. पिछले तीन सालों से इसका काम चल रहा था. बिल्डिंग लगभग पूरी थी और केवल बाहर का कामकाज बाकी था लेकिन उद्घाटन से पहले ही यह इमारत जमींदोज़ हो गई.
30 मंजिला यह इमारत भूकंप के शुरुआती झटकों में ही गिर गई. जिस वक्त यह हादसा हुआ, तब दर्जनों लोग यहां काम कर रहे थे. अब तक भी इसके मलबे से सभी लोगों को नहीं निकाला जा सका है. उधर, अब इस इमारत को लेकर बैंकॉक में विरोध के सुर भी सुनाई दे रहे हैं. यही कारण है कि थाईलैंड सरकार ने इस बिल्डिंग के गिरने पर जांच बैठा दी है.
7 दिन के अंदर मांगी जांच रिपोर्टथाईलैंड के गृह मंत्री अनुतिन चार्नविराकु ने इस मामले में जांच के निष्कर्षों को सात दिन के अंदर मांगा है. उन्होंने रविवार को कहा कि जांच करने के लिए एक समिति बनाई गई है और उम्मीद है कि सात दिनों में जांच पूरी हो जाएगी. उन्होंने कहा, 'थाईलैंड जल्दी ही पता लगा लेगा कि इमारत क्यों ढही. इसे अभी-अभी बनाया गया था और इसे भूकंप को झेलने के लिए डिज़ाइन किया जाना चाहिए था.'
गृह मंत्री ने कहा, 'भूकंप 7.7 की तीव्रता का था लेकिन 95% से अधिक इमारतें इसे झेल गईं. केवल स्टेट ऑडिट बिल्डिंग ढही. यह इमारत नई बनी थी. इसलिए इसे तो भूकंप का सामना करना चाहिए था.' उन्होंने कहा जांच आर्किटेक्ट, निर्माण पर्यवेक्षकों और बिल्डरों पर केंद्रित होगी. इस मामले में थाई और चीनी भागीदारों को जिम्मेदारी साझा करनी होगी.
चीनी कर्मचारियों ने चुराए दस्तावेजइस दौरान चार चीनी कर्मचारियों से इस इमारत के निर्माण से जुड़े दस्तावेजों को गायब करने की कोशिशों के लिए भी पूछताछ की गई. ढही हुई इमारत के पीछे कंटेनरों से 32 फाइलें मिली थीं. पुलिस ने इन दस्तावेजों को जब्त कर लिया है. उधर, चीन भी एक्शन में है और ढहने वाली जगह का निरीक्षण करने और इसके गिरने का कारण पता लगाने के लिए एक विशेषज्ञ को भेजा है.