अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि रैपर कान्ये वेस्ट का राष्ट्रपति चुनाव लड़ना बेहद मज़ेदार है. वेस्ट के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा कि वह (वेस्ट) बिल्कुल मेरे खिलाफ खड़े हो सकते हैं. बता दें कि रैपर और संगीतकार कान्ये वेस्ट अतीत में ट्रंप के बड़े समर्थक रहे हैं. वेस्ट ने ट्विटर पर इस बार अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने का जानकारी दी थी. वेस्ट के इस ट्वीट को हाफ मिलियन बार रिट्वीट और एक मिलियन बार लाइक किया गया.


मैं अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहा हूं- कान्ये वेस्ट


कान्ये ने ट्वीट कर कहा कि भगवान पर विश्वास रखते हुए, मुझे अब अमेरिका के उस वादे को समझना चाहिए. एक विजन के साथ देश के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए. मैं अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहा हूं.






वेस्ट के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर ट्रंप ने कहा, 'अगर वह चुनाव में हिस्सा लेते हैं, तो अगले चार साल आगे क्या होने जा रहा है, उन्हें इसे एक ट्रायल के रूप में देखना होगा. ऐसा नहीं है कि वेस्ट को कुछ राज्यों में पंजीकरण करने में बहुत देर हो सकती है. लेकिन उनके पास राष्ट्रपति चुनाव के बुनियादी ढांचे का अभाव है.'


पहले वेस्ट ने 2024 में चुनाव लड़ने का किया था ऐलान


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कान्ये वेस्ट ने पहले भी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की इच्छा ज़ाहिर की थी. लेकिन उस वक्त उन्होंने कहा था कि वह 2024 में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ना चाहेंगे. हालांकि, अब वह 2020 में ही राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहे हैं. कई मायनों में यह काफी महत्वपूर्ण है. कान्ये वेस्ट को राजनीति की कितनी समझ है, इस बात की जानकारी किसी के पास नहीं है, लेकिन वह अक्सर ट्रंप से मिलते देखे गए हैं. यहां तक उन्हें पत्नी किम कर्दाशियां के साथ व्हाइट हाउस जाने का भी मौका मिला था.


यह भी पढ़ें- 


दिल्ली में सरेंडर करने की फिराक में था विकास दुबे, फरीदाबाद के होटल से सामने आईं CCTV फुटेज


सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद बोले शरद पवार- महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार में नहीं है कोई मतभेद