Coronavirus: कोरोना महामारी बड़ी चुनौती बनती जा रही है. पूरी दुनिया में 1.19 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में एक करोड़ 19 लाख 41 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या पांच लाख 45 हजार के पार पहुंच गई है. हालांकि, 68 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं. 45 लाख 50 हजार एक्टिव हैं यानी कि कोरोना से संक्रमित इन लोगों का इलाज जारी है.

दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां अबतक 30 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं ब्राजील में भी कोरोना का कहर बरकरार है. यहां अमेरिका के बराबर केस और मौतें दर्ज की जा रही हैं. ब्राजील में कुल 16 लाख लोग वायरस से संक्रमित हैं. ब्राजील के बाद भारत और रूस में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है.

  • अमेरिका:   केस- 3,096,893, मौतें- 133,971
  • ब्राजील:      केस- 1,674,655, मौतें- 66,868
  • भारत:        केस- 743,481, मौतें- 20,653
  • रूस:          केस- 694,230, मौतें- 10,494
  • पेरू:           केस- 309,278, मौतें- 10,952
  • चिली:         केस- 301,019, मौतें- 6,434
  • स्पेन:          केस- 299,210, मौतें- 28,392
  • यूके:           केस- 286,349, मौतें- 44,391
  • मैक्सिको:   केस- 261,750, मौतें- 31,119
  • इरान:         केस- 245,688, मौतें- 11,931

15 देशों में दो लाख से ज्यादा केस ब्राजील, रूस, स्पेन, यूके, इटली, भारत, पेरू, चिली, इटली, ईरान, मैक्सिको, पाकिस्तान, टर्की, साउथ अरब और साउथ अफ्रीका में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. वहीं जर्मनी में भी 1 लाख 90 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा केस के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है, जबकि सबसे ज्यादा मौत की लिस्ट में आठवें नंबर पर है.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरसः WHO ने संक्रमण को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- हवा से भी फैल सकता है संक्रमण COVID 19: ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो कोरोना वायरस से हुए संक्रमित