Kamala Harris on Gaza: अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने गाजा पट्टी में तत्काल सीजफायर (युद्ध-विराम) की मांग से जुड़ी अपील की है. उन्होंने कहा कि इंसानियत के नाते युद्ध-विराम होना चाहिए. कमला हैरिस ने कहा गाजा में हर दिन जो हो रहा है वह विनाशकारी है. गाजा में लोगों की पीड़ा को देखते हुए कम से कम अगले छह सप्ताह के लिए तत्काल युद्धविराम होना चाहिए.


3 मार्च को अलबामा के सेलमा में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कमला हैरिस ने गाजा के हालात को फिलिस्तीनी लोगों के लिए 'मानवीय आपदा' करार दिया. कमला हैरिस ने कहा कि गाजा में लोग भूखे हैं और वहां की हालत बेहद अमानवीय हैं. कमला हैरिस ने कहा इजरायल की सरकार को गाजा में मानवीय मदद तेज करनी चाहिए. गाजा में मदद पहुंचाने की दिशा में इजरायल की कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी. 


युद्धविराम समझौतों पर कमला हैरिस ने क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हमास ने बंधको के नाम बताने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद इजरायल ने युद्धविराम को लेकर चल रही बातचीत से खुद को अलग कर लिया है. बताया जा रहा है कि कतर और मिस्र की मध्यस्थता में मिस्र की राजधानी काहिरा में युद्धविराम को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन इस बातचीत का कोई परिणाम नहीं आया. इसको लेकर जब कमला हैरिस से सवाल किया गया तो कमला हैरिस ने कहा कि युद्धविराम को लेकर समझौते पर चर्चा हो रही है. हमास को भी इन समझौतों को मान जाना चाहिए, जिससे बंधक अपने परिवार से मिल सकें और फिलिस्तीनी नागरिकों को भी राहत मिल सके.






गाजा को लेकर अमेरिका के बदले सुर
दूसरी तरफ अभी तक अमेरिका लगातार इजरायल का समर्थन कर रहा था. अमेरिका ने युद्ध के लिए इजरायल को हथियार भी दिए और कहा कि इजरायल को अपनी सुरक्षा का पूरा अधिकार है. वहीं अब तमाम राजनीतिक दबाव के बाद अमेरिका युद्धविराम की तरफ बढ़ रहा है. कमला हैरिस के इस बयान को भी इन्हीं दबावों से जोड़कर देखा जा रहा है. अरब देश लगातार अमेरिका पर युद्धविराम को लेकर दबाव बना रहे हैं. वहीं इजरायल में भी बंधकों को छुड़ाने को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. अमेरिका ने युद्ध शुरू होने के बाद हाल ही में पहली बार गाजा में हवाई जहाज से मदद पहुंचाई है. वहीं अब कमला हैरिस युद्धविराम की वकालत कर रही हैं. 


यह भी पढ़ेंः Nikki Haley: रिपब्लिकन प्राइमरी के चुनाव में जीतीं निक्की हेली, डोनाल्ड ट्रंप को मात दे रच दिया यह इतिहास