Maldives seized Indian vessel: मालदीव के राष्ट्रीय रक्षा बल ने मालदीव विशेष आर्थिक क्षेत्र (EEZ) से मछली पकड़ने वाली एक भारतीय नाव को जब्त कर लिया है. माले स्थित मीडिया संस्थान अधाधु ने रविवार (3 मार्च) को इस बारे में रिपोर्ट दी. नाव को 2 मार्च को 'हा अलिफ केला द्वीप' के पूर्व में मालदीव ईईजेड से 13 मील अंदर पकड़ा गया था. नाव की जब्ती नई दिल्ली और माले के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और प्रभावित कर सकती है.


बिजनेस टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को व्यापक रूप से चीन समर्थक के तौर पर देखा जाता है. मुइज्जू ने पिछले कुछ महीनों में कई भारत विरोधी कदम उठाए हैं. मालदीव के राष्ट्रपति बनते ही मुइज्जू ने भारत को द्वीप राष्ट्र से अपने सैनिकों को वापस लेने के लिए कहा है. चीनी ड्रोन को विशेष जल क्षेत्र में गश्त करने और चीन के जासूसी जहाजों को अनुसंधान के लिए अनुमति दी है. 


टेक्निकल कर्मियों से बदले जाएंगे भारत के सैनिक
लगभग 90 भारतीय सैन्य कर्मी मालदीव में तैनात नई दिल्ली प्रायोजित रडार स्टेशनों और निगरानी विमानों का रखरखाव करते हैं. इसके अलावा, भारतीय युद्धपोत मालदीव के विशेष आर्थिक क्षेत्र में गश्त करने में मदद करते हैं. हालांकि, माले की ओर से समय सीमा निर्धारित करने के बाद भारत अपने सैनिकों को टेक्निकल कर्मियों के साथ बदलने पर सहमत हुआ है. 


मालदीव की इमरजेंसी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भारत की ओर से दिए गए हेलीकॉप्टर को संचालित करने के लिए पिछले सप्ताह ही अड्डू शहर भारतीय नागरिक दल पहुंचा था. ये टीम भारतीय सैनिकों की जगह लेने के लिए मालदीव गई है. इसको लेककर माले-आधारित Sun.mv ने पिछले सप्ताह रिपोर्ट दी थी. मालदीव के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि अब नागरिक दल हेलीकॉप्टर के संचालन की जिम्मेदारी संभालेगा. मंत्रालय ने यह भी बताया कि अड्डू शहर में तैनात हेलीकॉप्टर को मरम्मत के लिए भारत ले जाया जाएगा.


भारत ने पकड़ा चीनी जहाज
दूसरी तरफ हाल ही में भारत ने मुंबई पोर्ट पर एक चीनी जहाज को जब्त किया है. यह जहाज चीन से पाकिस्तान के कराची पोर्ट जा रहा था. भारत ने आरोप लगाया है कि इस जहाज में पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम और बैलिस्टिक मिसाइल से जुड़े कंसाइनमेंट हैं. वहीं पाकिस्तान ने चीनी जहाज को वाणिज्यिक जहाज बताया है. पाकिस्तान ने बताया कि इस जहाज में चीन से पाकिस्तान एक खराद मशीन लाई जा रही थी.


यह भी पढ़ेंः Pakistan New PM: आज दूसरी बार पाकिस्तान के पीएम बनेंगे शहबाज शरीफ, शपथ से पहले ही उगल दिया भारत के खिलाफ जहर