US Indian Student Murder Case: अमेरिका में भारतीय छात्र विवेक सैनी की हत्या को लेकर अटलांटा में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कड़ी निंदा की है. दूतावास ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया और बताया कि मृतक के पार्थिव शरीर को भारत भेजने में उसकी ओर से हर संभव मदद की जाएगी. 


दूतावास ने इसके साथ ही वारदात को भयानक, क्रूर और जघन्य अपराध बताया. दूतावास की ओर से कहा गया- हम भारतीय नागरिक और छात्र विविके सैनी की इस क्रूर हत्या से बहुत दुखी हैं. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. अमेरिका पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. वारदात के बाद हमने विवेक सैनी के परिवार से तुरंत संपर्क किया और पार्थिव शरीर को भारत भेजने में दूतावास से जुड़ी सभी सहायता मुहैया कराई. 


विवेक ने की थी हत्यारे की मदद- रिपोर्ट


इस बीच, एक रिपोर्ट में बताया गया कि जॉर्जिया के लिथोनिया शहर में विवेक सैनी एक स्टोर में काम करता था. वहां उसने लावारिस व्यक्ति (जूलियन फॉकनर) की मदद की थी और उसी ने उसकी हत्या की. पूरी घटना कैमरे में कैद हुई है. ऐसा बताया गया कि लावारिस व्यक्ति नशे का आदी था और उसको विवेक सैनी ने खाने-पीने की चीजें और कपड़े तक दिए थे. चूंकि, वह स्टोर से बाहर नहीं जा रहा था जिसके बाद विवेक ने उसे पुलिस बुलाने को लेकर चेताया था. यही वजह रही कि वह गुस्सा गया और फिर वहां से चला गया. 


रिपोर्ट में आगे बताया गया कि विवेक जब स्टोर से काम करके घर लौट रहा था तभी जूलियन फॉकनर ने उस पर पीछे से हथौड़े से हमला कर दिया और 50 बार चाकू से वार किया. सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने पाया कि जूलियन विवके के मृत शरीर पर खड़ा था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक, युवा छात्र विवेक सैनी चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद दो साल पहले अमेरिका चला गया था. विवेक काफी होनहार छात्र था और अच्छी नौकरी के लिए अमेरिका गया था. 


ये भी पढ़ेंः अमेरिका में भारतीय छात्र की बेदर्दी से हत्या, 50 बार चाकू से किया वार