Joint Defense Exercise: उत्तर कोरिया के बढ़ते परमाणु और मिसाइल खतरों का मुकाबला करने के लिए अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान ने रविवार को एक संयुक्त नौसैनिक मिसाइल रक्षा अभ्यास किया. सियोल की नौसेना ने इस बात की जानकारी दी. गौरतलब है कि उत्‍तर कोरिया ने बीते बुधवार को हवासोंग-18 अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल का परीक्षण कर अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया समेत पश्चिमी देशों को डराने की कोशिश की थी. 


सियोल की नौसेना ने कहा कि रविवार की त्रिपक्षीय ड्रिल दक्षिण कोरिया और जापान के बीच अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में आयोजित की गई, जिसमें तीनों देशों के एजिस रडार सिस्टम से लैस विध्वंसक जहाज एक साथ आए. योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को हुए अभ्यास के दौरान तीन एजिस-सुसज्जित विध्वंसक - दक्षिण के आरओकेएस युलगोक यी आई, अमेरिका के यूएसएस जॉन फिन और जापान मैरीटाइम सेल्फ-डिफेंस फोर्स के जेएस माया शामिल थे. 


अभ्यास इन चीजों पर रहा केंद्रित 


रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण के बाद यह अभ्यास कंप्यूटर-सिम्युलेटेड बैलिस्टिक मिसाइल लक्ष्य का पता लगाने, उसे ट्रैक करने पर केंद्रित था. इस अभ्यास के बाद दक्षिण कोरियाई नौसेना के एक अधिकारी ने कहा कि हम अपनी सेना की मजबूत प्रतिक्रिया प्रणाली और त्रिपक्षीय सहयोग के साथ उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल खतरों का प्रभावी ढंग से जवाब देंगे. 


परीक्षण के बाद तानाशाह ने कहा 


गौरतलब है कि बुधवार को सफल मिसाइल परीक्षण के बाद तानाशाह किम जोंग उन ने कहा कि हवासोंग-18 मिसाइल ने देश को शक्तिशाली रणनीतिक हमला करने का साधन दे द‍िया है.  साथ ही परमाणु ताकत को भी बढ़त मिली 


अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान ने की निंदा 


इससे पहले अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण की निंदा की. एक साझा वक्तव्य में कहा गया है कि उत्तर कोरिया  अपनी गैरकानूनी तथा भड़काऊ गतिविधियों को तुरंत बंद कर दे. बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी तथा दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन ने इंडोनेशिया के जकार्ता में मुलाकात की. 


ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: दो रूसी पत्रकारों की हत्या के आरोप में 7 लोग गिरफ्तार, यूक्रेन के इशारे पर हुआ मर्डर?