Russia-Ukraine War: रूस की Federal Security Service (FSB) ने शुक्रवार (14 जुलाई) को दो प्रमुख रूसी पत्रकारों की हत्या करने के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी TASS के रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने यूक्रेन के इशारे पर दो रूसी पत्रकारों की हत्या की करने का प्लान बनाया ता.


TASS के रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने 15 जुलाई को 5 नाबालिगों और 2 पुरुषों को गुंडागर्दी के आपराधिक आरोपों के तहत 14 सितंबर तक हिरासत में रखने की मंजूरी दे दी. ये सारे लोग एक संगठित समूह का हिस्सा थे.


हमले की तैयारी करने की बात स्वीकारी
Federal Security Service (FSB) ने ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने स्टेट मीडिया आउटलेट RT के प्रमुख मार्गरीटा सिमोनियन और 2018 में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ लड़ने वाले केन्सिया सोबचाक के घरों और ऑफिसो के पास रेकी की थी. पत्रकार से जुड़ी इस घटना पर राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के सलाहकार मायखाइलो पोडोल्याक ने कहा कि रूस एक बेतुकी कहानी में जी रहा है. पोडोल्याक ने आगे कहते हुए कहा कि पत्रकार युद्ध में कोई महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभाते है.






हालांकि, इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने FSB के हवाले से कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने यूक्रेन की ओर से दो महिलाओं पर हमले की तैयारी करने की बात स्वीकार की है और हर एक महिला पत्रकार को मारने पर 1.5 मिलियन रूबल ($16,620) का इनाम देने का वादा किया गया था.


हत्याओं के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया
पिछले साल रूस के अंदर बम हमलों में प्रमुख युद्ध-समर्थक रूसी पत्रकार दरिया डुगिना और सैन्य ब्लॉगर व्लादलेन तातार्स्की की मौत हो गई. रूस ने उनकी हत्याओं के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया, जबकि कीव ने इससे इनकार किया.


वहीं मई में एक प्रमुख रूसी राष्ट्रवादी लेखक, ज़खर प्रिलेपिन एक कार बम विस्फोट में घायल हो गए, जिसमें उनके ड्राइवर की मौत हो गई. जांचकर्ताओं ने कहा कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और उसने यूक्रेन की ओर से काम करने की बात स्वीकार की है.


ये भी पढ़ें:


US Burmese Python: अमेरिका में मिला अब तक का सबसे बड़ा अजगर का घोंसला, 111 अंडे भी मिले, बनाया रिकॉर्ड