Ukraine Conflict: यूक्रेन के मसले पर अमेरिका और रूस के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. यूक्रेन ( Ukraine) और रूस (Russia) की सीमा के पास तनाव के बीच अमेरिका ने यूक्रेन को सैन्य मदद ( US Military Aid) दी है. रूस की ओर से संभावित आक्रमण को देखते हुए यूक्रेन की रक्षा के लिए अमेरिकी सैन्य सहायता शुक्रवार रात से पहुंचनी शुरू हो गई है. अमेरिका ने यूक्रेन को घातक हथियारों की पहली खेप पहुंचाई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन के फ्रंटलाइन सैनिकों के लिए गोला-बारूद समेत करीब 2 लाख पाउंड की घातक हथियार सहायता भेजी गई है. कीव में अमेरिकी दूतावास की ओर से ये जानकारी दी गई है. 


यूक्रेन को अमेरिकी सैन्य सहायता


अमेरिकी दूतावास की ओर से एक ट्विटर पोस्ट में कहा गया है कि यूक्रेन के फ्रंट लाइन रक्षकों के लिए गोला-बारूद सहित लगभग 200,000 पाउंड की घातक हथियारों की सहायाता शामिल है. दूतावास ने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि साल 2014 के बाद से 2.7 बिलियन डॉलर की सहायता रूसी आक्रामकता के मुकाबले के लिए यूक्रेन को दी गई है जो ये प्रदर्शित करता है कि अमेरिका यूक्रेन की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. 


ये भी पढ़ें:


Omicron Sub-Variant: UK में तेजी से फैल रहा ओमीक्रोन का नया वेरिएंट, दुनियाभर में मचा सकता है कोहराम


यूक्रेन के मसले पर तनाव


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने यूक्रेन (Ukraine) के साथ अपनी सीमा पर एक बड़े सशस्त्र बल को इकट्ठा किया है और 10 फरवरी से शुरू होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए यूक्रेन के उत्तर में बेलारूस में सेना और हथियार भेजे हैं. पुतिन ने सुरक्षा गारंटी की मांग की है जो यूक्रेन को कभी भी नाटो (NATO) में शामिल होने से रोकेगा. अमेरिका और उसके नाटो सहयोगियों ने उन मांगों को खारिज कर दिया है. यूक्रेन पर हमले की आशंका के बीच रूस ने क्षेत्र में और अधिक सैन्य अभ्यासों की घोषणा करके अपनी गति और तेज कर दी है. हालांकि रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) का कहना है कि यूक्रेन पर हमले की उनकी कोई योजना नहीं है.


ये भी पढ़ें:


COVID 19: दुनियाभर में तीन दिनों में सामने आए 1 करोड़ से ज्यादा केस, रोजाना 9 हजार लोग गंवा रहे अपनी जान