US Mass Shooting: अमेरिका में साल 2022 में मास शूटिंग का सिलसिला लगातार जारी रहा. मास शूटिंग में बच्चों सहित हजारों लोगों की जानें चली गई, यह दर्शाता है कि एक आम अमेरिकी सड़कों पर सुरक्षित नहीं है. दरअसल, एक NGO की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 2022 में अमेरिका में गोलियों से 6,000 से अधिक बच्चे मारे गए या घायल हुए हैं. यह आंकड़े पिछले 9 सालों के इतिहास में सबसे अधिक है. 
   
यह साल खत्म होने में अभी 4 दिन बाकी हैं, लेकिन गन वायलेंस आर्काइव के मुताबिक 2022 में 17 साल या उससे कम उम्र के 6,023 अमेरिकी बच्चे गोलियों से मारे गए या घायल हुए हैं. जबकि, साल 2021 में 5,708 बच्चे मारे गए या घायल हुए. 2014 के बाद से एक साल में बंदूक की गोली से मरने या घायल होने वाली यह घटनाएं सबसे अधिक है.


11 साल या उससे कम उम्र के 306 बच्चे
गन आर्काइव के मुताबिक, 2022 में 11 साल या उससे कम उम्र के कम से कम 306 बच्चे गोलियों से मारे गए. 12 से 17 साल के बीच के 1,323 बच्चों की गोली लगने से मौत हो गई. गन वायलेंस आर्काइव ने साल 2014 से शूटिंग के आंकड़े जारी करना शुरू किया था. 2014 में 17 साल या उससे कम उम्र के 2,859 बच्चे मारे गए या गोलियों से घायल हुए थे. 


बच्चों की मौतों में 19 छात्र भी शामिल
क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कंसास सिटी, मिसौरी में गोलीबारी में एक 3 वर्षीय लड़की की मौत हो गई थी, इसके बाद ही यह गंभीर आंकड़े सामने आए हैं. बात दें 2022 में मास शूटिंग के दौरान बच्चों की मौतों में 19 छात्र भी शामिल हैं. इन सभी की उम्र 11 साल या उससे कम उम्र की है. यह शूटिंग 24 मई को टेक्सास के उवाल्डे में रॉब एलीमेंट्री स्कूल में हुई थी. 


वहीं, इस साल गोली से मारे गए सबसे कम उम्र के बच्चों में 5 महीने की सीसिलिया थॉमस नाम की बच्ची भी शामिल है. यह घटना 24 जून 2022 को तब हुई थी जब बच्ची शिकागो में अपनी मां के साथ एक कार में बैठी हुई थी. 


ये भी पढ़ें-


चीन में कोरोना का आतंक, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से हटाया गया बैन, विदेशी यात्रियों को नहीं किया जाएगा क्वारंटीन