US Los Angeles Gun Firing: अमेरिका के लॉस एंजेलिस में ग्रोसरी स्टोर के बाहर शनिवार (1 अप्रैल) की दोपहर को गोलीबारी की घटना हुई. गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय पुलिस अधिकारी के अनुसार गोलीबारी दोपहर लगभग 3:45 बजे हुई. 


लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग के प्रवक्ता की रिपोर्ट के अनुसार गोलीबारी लॉस एंजेलिस में स्थित सैन फर्नांडो घाटी वेस्ट हिल्स में हुई. लॉस एंजेलिस फायर डिपार्टमेंट के प्रवक्ता मार्गरेट स्टीवर्ट के अनुसार 45 साल के एक आदमी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी.


गोलीबारी में घायल लोग हॉस्पिटल में भर्ती
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि एक 35 साल कि महिला को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक 35 साल कि महिला और 45 साल के व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं गोलीबारी के घटना के बाद संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया गया. हालांकि, पुलिस अधिकारी जे शावेज का कहना है कि ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि घटना के पहले हुआ क्या था.


हाल के दिनों में अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही है. अमेरिका में इसी हफ्ते सोमवार (27 मार्च) को नैशविल में एक प्राइवेट स्कूल में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना में कुल 6 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसमें तीन बच्चे और तीन वयस्क शामिल थे. हालांकि गोलीबारी में शूटर को बाद में मार दिया गया था. पुलिस के जानकारी के अनुसार शूटर एक ट्रांसजेंडर था, जो स्कूल का पूर्व छात्र भी रह चुका था. 


अमेरिका में साल 2023 में हुए 10 हमले
न्यूयॉर्क टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में 2023 के शुरुआती महीनों में सामुहिक गोलीबारी में कोई राहत नहीं मिली है. अमेरिका में इस साल तीन महीनों के भीतर 10 गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. इस घटना में कुल 59 लोगों की मौत हुई.


ये हमले आमतौर पर सार्वजनिक स्थानों पर ही होते है. अमेरिका में बढ़ते गन कल्चर का नतीजा है कि आए दिन ऐसे जानलेवा हमले होते रहते है. सरकार इसको रोकने के लिए बंदूक खरीदने की प्रक्रिया में भी कड़े नियम लाने की कोशिश कर रही है.


ये भी पढ़ें:


US Gun Shooting: टेक्सास के स्कूल में गोलीबारी, एक की मौत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार