वाशिंगटन: अमेरीका के राष्ट्रपति की कुर्सी पर कौन बैठेगा इसकी तस्वीर अब लगभग साफ हो चुकी है. अमेरिकी मीडिया ने दावा किया कि डेमोक्रैटिक उम्मीदवार जोसेफ रॉबिनेट बाइडेन जूनियर  अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे. उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हरा दिया है.


20 नवंबर 1942 को जन्मे बाइडेन 78 वर्ष की उम्र में राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. वह अमेरिका के इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे. यह भी दिलचस्प तथ्य है कि जब वह 1972 में सीनेट के लिए चुन गए थे सबसे कम उम्र के लोगों में से एक थे.


बाइडेन जब 1972 में सीनेट के लिए चुने गए तो उसके समय के बाद ही उन्हें एक गहरे सदमे से गुजरना पड़ा. एक कार एक्सीडेंट में उनकी पत्नी नीलिया और बेटी नाआोमी की मौत हो गई. उनके बेटे हंटर और ब्यू भी इस हदसे में गंभीर रूप से घायल हो गए.


हादसे के बाद पांच साल तक, बाइडेन ने अपनी बहन वैलेरी और उनके परिवार की मदद से ब्यू और हंटर को पाला. बाइडेन ने पत्नी नीलिया की मौत के 5 साल बाद जिल से शादी की थी. उनकी एश्ली नाम की एक बेटी है.


राष्ट्रपति पद के लिए तीसरी कोशिश


बाइडेन 1988 और 2008 में राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल हुए थे हालांकि तब उन्हें नाकामी हाथ लगी थी. 1998 में उन पर साहित्यिक चोरी के आरोप लगे और उन्हें पीछे हटना पड़ा.


दो बार रहे उपराष्ट्रपति


ओबामा के करीबी माने जाने वाले बाइडेन उनके कार्यकाल में 2008 से 2016 तक दो बार उपराष्ट्रपति भी रहे हैं. इस चुनाव में भी ओबामा ने उन्हें काफी समर्थन दिया है.


विवादों से भी रहा है नाता


बाइडेन विवादों में भी रहे हैं उन पर पर ब्रिटिश लेबर पार्टी के नील किन्नॉक के भाषण की साहित्यिक चोरी का आरोप लगा था. वहीं एक महिला ने बाइडेन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा था कि यह घटना कैपिटोल हिल के भूतल में 1993 में बाइडेन के कार्यालय में हुई थी और वह उन दिनों वहां काम करती थीं. बाइडेन ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि ऐसा कभी नहीं हुआ है.


ट्रंप के फैसलों को बदलने की घोषणा


बाइडेन यह पहले की घोषणा कर चुके हैं कि वह ट्रंप के कई फैसलों को बदल देंगे. इनमें अमेरिकी के घरेलू मसलों से लेकर विदेश मामलों से जुड़े फैसले भी शामिल हैं.


अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन का भारत से है ये कनेक्शन, खुद ही किया था खुलासा