वाशिंगटन: डेमोक्रैट उम्मीदवार जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को मात दे दी है. अमेरिकी मीडिया ने ये दावा किया है. बाइडेन के बारे में लोग काफी जानकारी इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं लेकिन उनसे जुड़ी एक ऐसी बात भी जिसका पता बहुत कम लोगों को है.


दरअसल बाइडेन का भारत से भी एक कनेक्शन है और इसका खुलासा उन्होंने खुद ही कुछ सालों पहले किया था. बाइडेन वर्ष 2013 में बतौर उपराष्ट्रपति भारत आए थे. इस दौरान उन्होंने मुंबई में एक भाषण देते हुए कहा था कि वर्ष 1972 में जब वह पहली बार सीनेट के सदस्य बने थे तो उन्हें मुंबई में रह रहे एक बाइडन का पत्र मिला था.


बाइडेन का कहना था कि मुंबई के बाइडन ने उन्हें बताया कि दोनों के पूर्वज एक ही हैं. इस पत्र में उन्हें जानकारी दी गई थी कि उनके पूर्वज 18वीं सदी में ईस्ट इंडिया कंपनी में काम करते थे. बाइडेन ने अफसोस भी जताया कि इस बारे में वह विस्तार से पता नहीं लगा सके.


इसके बाद एक बार फिर वर्ष 2015 में बाइडेन ने अपने भारत कनेक्शन का जिक्र किया था. वाशिंगटन में इंडो-यूएस फोरम की बैठक में उन्‍होंने बताया कि संभवत: उनके पूर्वज ने एक भारतीय महिला से शादी की थी, जिसके परिवार के लोग अभी भी वहां हैं.


बाइडेन ने यह भी बताया कि मुंबई में तब बाइडन सरनेम के पांच लोग थे जिसके बारे में एक पत्रकार ने उन्हें जानकारी दी थी. बाइडन ने यह चुटकी भी ली थी कि वह भारत में भी चुनाव लड़ सकते हैं.


गौरतलब है कि 20 नवंबर 1942 को जन्मे बाइडेन 78 वर्ष की उम्र में राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. वह अमेरिका के इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे. यह भी दिलचस्प तथ्य है कि जब वह 1972 में सीनेट के लिए चुन गए थे सबसे कम उम्र के लोगों में से एक थे. वह अब तक 6 बार सीनेटर रह चुके हैं.


दो बार रहे उपराष्ट्रपति


ओबामा के करीबी माने जाने वाले बाइडेन उनके कार्यकाल में 2008 से 2016 तक दो बार उपराष्ट्रपति भी रहे हैं. इस चुनाव में भी ओबामा ने उन्हें काफी समर्थन दिया है.


अमेरिका के निशाने पर रहे देशो ने धोखाधड़ी के ट्रंप के दावों को खारिज किया