US Capitol News: अमेरिकी संसद की इमारत यूएस कैपिटल (US Capitol) पर पिछले साल 6 जनवरी को हुए हमले की जांच जारी है. इस बीच यूएस कैपिटल हिल पर हुए हमले की जांच कर रहे कांग्रेस पैनल ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ( Ivanka Trump) को जांच में सहयोग करने के लिए कहा है. कांग्रेस पैनल (Congress Panel) ने गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की बेटी इवांका ट्रंप से इसकी जांच में स्वेच्छा से सहयोग करने की अपील की है.


कैपिटॉल हमले में इवांका से जांच में सहयोग की अपील


अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आंतरिक घेरे के अंदर जांच के लिए एक बड़े कदम की ओर इंगित करने वाले एक पत्र में हाउस सेलेक्ट कमेटी (House select committee) ने इवांका ट्रम्प को बताया, जो उनके पिता के एक वरिष्ठ सलाहकार थे. उनके पास इस बात के सबूत थे कि उन्होंने उनसे हिंसा को अपने समर्थकों से बंद करने का अनुरोध किया था. अध्यक्ष बेनी थॉम्पसन (Bennie Thompson) ने लिखा कि कमेटी किसी भी अन्य बातचीत पर चर्चा करना चाहेगी जिसे आपने देखा हो या राष्ट्रपति की चुनावी वोटों की गिनती में बाधा डालने या बाधित करने की योजना के बारे में हिस्सा लिया हो.


ये भी पढ़ें: चीनी नौसेना ने US Navy के युद्धपोत को चेतावनी देकर खदेड़ने का किया दावा, अमेरिकी नौसेना ने दावे को दी चुनौती


6 जनवरी 2021 को ट्रंप समर्थकों पर हमले का आरोप


बता दें कि पिछले साल 2021 में 6 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की भीड़ ने यूएस कैपिटल हिल इलाके पर धावा बोल दिया था. उग्र भीड़ वहां मौजूद पुलिस से भी भिड़ गई थी. ये हमला पूरी दुनिया में सुर्खियों में रहा था. इसके करीब दो हफ्ते बाद जो बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा कैपिटल में किए गए हिसंक हमले की पहली बरसी के दौरान कड़ी निंदा की थी. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा था कि ये है सच है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2020 के चुनाव के बारे में झूठ का जाल बनाया और फैलाया था. 


ये भी पढ़ें: Covid-19: अगले महीने से इस देश में मिलेगी कोरोना नियमों में छूट, फेस मास्क की अनिवार्यता भी होगी खत्म, नाइटक्लब भी रहेंगे खुले