US and Russian Satellites could Collide in Space Today: अमेरिका और रूस के बीच द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. यह राजनीतिक, आर्थिक, सुरक्षा जैसे हर विभाग में देखी जा रही है. दोनों देशों के बीच जारी यह लड़ाई यहां तक तो ठीक थी, लेकिन ये दोनों देश अब अंतरिक्ष में भी आमने-सामने हो गए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों देशों की सेटेलाइट आज (28 फरवरी 2024) अंतरिक्ष में कभी भी टकरा सकती हैं. अगर यह हादसा होता है तो अंतरिक्ष में काफी मलबा इकट्ठा हो जाएगा. इस दौरान उस पथ पर चल रहे अन्य सेटेलाइटट्स को भी दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है. 


अमेरिका और रूस की सेटेलाइट हुई आमने-सामने


दोनों देशों की जिन सेटेलाइटट्स के टकराने की संभावना जताई जा रही है वह अमेरिका की थर्मोस्पीयर आयनोस्फियर मेसोस्फियर एनजेर्टिक्स एंड डायनेमिक्स मिशन अंतरिक्ष यान और रूस की कॉसमॉस 2221 है. ये दोनों सेटेलाइट पृथ्वी से करीब 600 किलोमाटर ऊपर परिक्रमा कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि आज ये सेटेलाइट अपने परिक्रमा मार्ग में आमने-सामने आ सकते हैं. 


नासा के साथ-साथ अमेरिकी सुरक्षा विभाग ने भी गड़ाई नजर 


विशेषज्ञों ने हालांकि यह भी उम्मीद जताई है कि हो सकता है आखिरी छण में यह बेहद करीब से गुजर जाएं. फिलहाल दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है. नासा के साथ-साथ अमेरिकी सुरक्षा विभाग भी इस क्रिया पर अपनी पैनी नजर गड़ाए हुए हैं. 


अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी का बयान


इस घटना पर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी का भी बयान सामने आया है. उनका कहना है, 'उम्मीद जताई जा रही है दोनों अंतरिक्ष यान आपस में टकराने से चूक जाएं. अगर दोनों के बीच टक्कर होती है तो अंतरिक्ष में बहुत सारा मलबा इकठ्ठा हो जाएगा, जो दूसरे सेटेलाइटट्स के लिए भी खतरा साबित हो सकता है.'


यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत राजनेताओं में एक मरियम नवाज की कितनी है संपत्ति, जानकर होंगे हैरान